आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार (3 अगस्त, 2022) को दिल्ली के लाल किला से इंडिया गेट होते संसद भवन तक निकाली गई तिरंगा यात्रा को लेकर चल रही एक टीवी डिबेट के दौरान सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि दिल में दिल में मोहब्बत जगाओ लोग खुदबखुद तिरंगा लेकर चलेंगे। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने बीजेपी इसको राजनीतिक हथियार बनाए यह गलत है।
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि नफरत का नारा खत्म करके मोहब्बत का नारा लगाएं, फिर आपको कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आदमी फिर खुद तिरंगा लेकर चलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे किसी तरह का कोई निमंत्रण नहीं दिया गया। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को अपने काम करने के तरीके को बदलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसको सियासी मसला नहीं बनाना चाहिए। इसके पीछे जो सियासत की जा रही है, उसके हम खिलाफ हैं।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि तिरंगे से किसी को दिक़्क़त नहीं, लेकिन आप अपनी कमियों को छिपाएंगे और तिरंगे को केवल राजनीति का हथियार बनाएंगे तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”
एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा कि जवाहर लाल नेहरू ने ही आरएसएस को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल कराया था न तो हम बाल की खाल निकाल रहे हैं क्या? इस सवाल के जवाब में आलोक शर्मा ने कहा कि पंडित नेहरू जैसा व्यक्तिव अभी तो इस देश में आया ही नहीं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी में भी नहीं आ पाएगा। शर्मा ने कहा कि जब बीजेपी अपनी डीपी बदल रही, पीएम से लेकर केंद्रीय मंत्री अपनी डीपी बदल रहे हैं तो आरएसएस और मोहन भागवत को भी अपनी डीपी बदल लेनी चाहिए।
बता दें, लाल किले से इंडिया गेट होते हुए संसद भवन तक निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में एनडीए के सभी सांसद और मंत्री शामिल हुए, लेकिन विपक्षी सांसदों ने किनारा कर लिया। बाइक रैली की शक्ल में निकली सांसदों की तिरंगा यात्रा से विपक्षी दलों के किनारा करने के बाद इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग छिड़ गई है।
सत्ता पक्ष तिरंगा रैली से किनारा करने को लेकर विपक्ष पर हमलावर हो गया है, वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर पलटवार किया है। राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर कहा है कि देश की शान है हमारा तिरंगा, हर हिंदुस्तानी के दिल में है हमारा तिरंगा।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा’। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसे लेकर कहा कि कौन देशभक्त है, सब जानते हैं। देश की आजादी के लिए जो अखबार निकाला गया था, उसके खिलाफ क्या घिनौनी साजिश हो रही है।