Ayodhya Ram Mandir Hindi News: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेड्यूल भी आ गया है। पीएम मोदी अयोध्या में 5 घंटे तक रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे। इस बीच रामलला की पहली झलक देखने को मिल गई है। गर्भगृह में भगवान राम को विराजमान कर दिया गया है। बुधवार को रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया है। आज और कल अयोध्या में रामलला के दर्शन नहीं होंगे, अब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही दर्शन किए जा सकेंगे। आज गर्भगृह को 81 कलशों में भरे अलग-अलग नदियों के जल से शुद्ध किया जाएगा. साथ ही वास्तु शांति अनुष्ठान भी होगा। इसके अलावा रामलला के विग्रह का पुष्पाधिवास और फलाधिवास भी होगा।

Live Updates

राम मंदिर से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com

12:20 (IST) 19 Jan 2024
दमोह से अयोध्या तक रथ को चोटी से खींचते हुए ले आए संत

अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए 566 किमी दूर दमोह से संत बद्री रथ को चोटी से खींचते हुए ला रहे हैं।

12:03 (IST) 19 Jan 2024
Ram Mandir Live: हमारी सरकार पहले दिन से श्रीराम के आदर्शों पर चलने का प्रयास कर रही है

महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो, देश में ईमानदारी का राज हो। ये रामराज्य ही है जिसने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा दी है।”

11:48 (IST) 19 Jan 2024
Ram Mandir Live: वाराणसी से पीएसी पुलिस बैंड अयोध्या पहुंची और लता मंगेशकर चौक पर संगीत बजाया

22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले वाराणसी से पीएसी पुलिस बैंड अयोध्या पहुंची और लता मंगेशकर चौक पर संगीत बजाया।

11:34 (IST) 19 Jan 2024
Ram Mandir Live: अलीगढ़ में 22 जनवरी को शराब और मीट की दुकानें बंद

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर अलीगढ़ के DM इंद्र विक्रम सिंह ने कहा, “हमने 22 जनवरी के लिए पहले ही शराब बंदी का आदेश कर दिया था। इस पवित्र अवसर पर राजकीय अवकाश भी घोषित किया गया है। मांस की दुकानों को भी बंद करा दिया गया है ताकि लोग पवित्र माहौल में पूजा कर सकें। “

11:10 (IST) 19 Jan 2024
Ram Mandir Live: कर्नाटक के पूर्व सीएम बोम्मई ने जारी किया राम भजन

कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले बेंगलुरु में एक राम भजन जारी किया।

10:59 (IST) 19 Jan 2024
Ram Mandir Live: आज से 22 जनवरी तक बंद रहेंगे मंदिर के द्वार

मंदिर के दरवाजे आज से 22 जनवरी तक आगंतुकों के लिए बंद रहेंगे और प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन फिर से खोल दिए जाएंगे।

10:41 (IST) 19 Jan 2024
Ram Mandir Live: अयोध्या में कड़ी सुरक्षा

श्री राम जन्मभूमि में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पहले राम मंदिर में तैयारियां जोरों पर है। अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

10:17 (IST) 19 Jan 2024
Ram Mandir Live: डॉक्टरों, दवाओं सहित सभी तैयारियां पूरी- बृजेश पाठक

अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर यूपी के मंत्री बृजेश पाठक ने कहा, “भगवान राम अपने भव्य मंदिर में आ चुके हैं और जल्द ही पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। हम सभी पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रहे हैं।” यूपी के डिप्टी सीएम का कहना है कि बुनियादी ढांचे, डॉक्टरों, दवाओं सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

10:14 (IST) 19 Jan 2024
Ram Mandir Live: हमें हिंदू विरोधी कहा जाएगा तो शंकराचार्यों को क्या कहा जाएगा- अधीर रंजन

कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “अगर राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करने पर हमें हिंदू विरोधी कहा जाएगा तो शंकराचार्यों को क्या कहा जाएगा। क्या पूरे देश में केवल पीएम मोदी ही बचे हैं जो हिंदू हैं। वे राम नाम को चुनावी मुद्दे में खींचकर बदनाम कर रहे हैं।”

10:12 (IST) 19 Jan 2024
Ayodhya Ram Mandir Live: महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने भेजे 5 लाख लड्डू

उज्जैन से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा 5 लाख लड्डू प्रसाद अयोध्या भेजा जा रहा है।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविन्द गिरी जी महाराज ने बताया कि रामलला की पुरानी मूर्ति को भी 20 जनवरी को गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा। चूंकि वो भगवान राम की चल प्रतिमा है, ऐसे में उसे अचल प्रतिमा के सामने ही रखा जाएगा। रामलला की नई मूर्ति का निर्माण मूर्तिकार अरुण योगीराज ने किया है।