Ayodhya Ram Mandir Hindi News: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेड्यूल भी आ गया है। पीएम मोदी अयोध्या में 5 घंटे तक रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होंगे। इस बीच रामलला की पहली झलक देखने को मिल गई है। गर्भगृह में भगवान राम को विराजमान कर दिया गया है। बुधवार को रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया है। आज और कल अयोध्या में रामलला के दर्शन नहीं होंगे, अब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही दर्शन किए जा सकेंगे। आज गर्भगृह को 81 कलशों में भरे अलग-अलग नदियों के जल से शुद्ध किया जाएगा. साथ ही वास्तु शांति अनुष्ठान भी होगा। इसके अलावा रामलला के विग्रह का पुष्पाधिवास और फलाधिवास भी होगा।
राम मंदिर से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए 566 किमी दूर दमोह से संत बद्री रथ को चोटी से खींचते हुए ला रहे हैं।
#WATCH | Rae Bareilly, Uttar Pradesh: Saint Badri pulls the chariot of Lord Ram using his braid, as he travels 566 km from Damoh to Ayodhya for the grand Pran Pratishtha ceremony on January 22. pic.twitter.com/HpxTFGrtot
— ANI (@ANI) January 19, 2024
महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो, देश में ईमानदारी का राज हो। ये रामराज्य ही है जिसने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा दी है।”
22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले वाराणसी से पीएसी पुलिस बैंड अयोध्या पहुंची और लता मंगेशकर चौक पर संगीत बजाया।
#WATCH उत्तर प्रदेश: 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले वाराणसी से पीएसी पुलिस बैंड अयोध्या पहुंचा और लता मंगेशकर चौक पर संगीत बजाया। pic.twitter.com/ZsjE1ObvQx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2024
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर अलीगढ़ के DM इंद्र विक्रम सिंह ने कहा, “हमने 22 जनवरी के लिए पहले ही शराब बंदी का आदेश कर दिया था। इस पवित्र अवसर पर राजकीय अवकाश भी घोषित किया गया है। मांस की दुकानों को भी बंद करा दिया गया है ताकि लोग पवित्र माहौल में पूजा कर सकें। “
#WATCH अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर DM इंद्र विक्रम सिंह ने कहा, "हमने 22 जनवरी के लिए पहले ही शराब बंदी का आदेश कर दिया था…इस पवित्र अवसर पर राजकीय अवकाश भी घोषित किया गया है…मांस की दुकानों को भी बंद करा दिया गया है ताकि लोग पवित्र… pic.twitter.com/RodzzLhLER
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2024
कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले बेंगलुरु में एक राम भजन जारी किया।
VIDEO | Former Karnataka CM @BSBommai releases a Ram bhajan in Bengaluru ahead of Ayodhya Ram Mandir 'Pran Pratishtha' ceremony, which is scheduled to be held on January 22.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 19, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/rcL7cGHcUV
मंदिर के दरवाजे आज से 22 जनवरी तक आगंतुकों के लिए बंद रहेंगे और प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन फिर से खोल दिए जाएंगे।
श्री राम जन्मभूमि में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पहले राम मंदिर में तैयारियां जोरों पर है। अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
#WATCH अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि में 'प्राण प्रतिष्ठा' से पहले राम मंदिर में तैयारियां जोरों पर है। pic.twitter.com/EZRQA2UfnK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2024
अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर यूपी के मंत्री बृजेश पाठक ने कहा, “भगवान राम अपने भव्य मंदिर में आ चुके हैं और जल्द ही पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। हम सभी पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रहे हैं।” यूपी के डिप्टी सीएम का कहना है कि बुनियादी ढांचे, डॉक्टरों, दवाओं सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
VIDEO | "Lord Ram has arrived at his grand temple and soon PM Modi will inaugurate it. We all are waiting for PM Modi's arrival. All preparations, including infrastructure, doctors, medicines, have been done," says UP Deputy CM @brajeshpathakup on Health Department's preparations… pic.twitter.com/3zukJiwYla
— Press Trust of India (@PTI_News) January 19, 2024
कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “अगर राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करने पर हमें हिंदू विरोधी कहा जाएगा तो शंकराचार्यों को क्या कहा जाएगा। क्या पूरे देश में केवल पीएम मोदी ही बचे हैं जो हिंदू हैं। वे राम नाम को चुनावी मुद्दे में खींचकर बदनाम कर रहे हैं।”
उज्जैन से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा 5 लाख लड्डू प्रसाद अयोध्या भेजा जा रहा है।
#WATCH उज्जैन, मध्य प्रदेश: प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा 5 लाख लड्डू प्रसाद अयोध्या भेजा जा रहा है। pic.twitter.com/ZFLJh613Sq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2024
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविन्द गिरी जी महाराज ने बताया कि रामलला की पुरानी मूर्ति को भी 20 जनवरी को गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा। चूंकि वो भगवान राम की चल प्रतिमा है, ऐसे में उसे अचल प्रतिमा के सामने ही रखा जाएगा। रामलला की नई मूर्ति का निर्माण मूर्तिकार अरुण योगीराज ने किया है।
