अयोध्या केस में आखिरी दिन की सुनवाई दौरान माहौल काफी तल्ख दिखा। स्थिति उस समय अजीबो गरीब हो गई जब हिंदू महासभा के वकील  की तरफ से पेश किया गया राम जन्मभूमि का नक्शा मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने फाड़ दिया। राजीव धवन के इस रवैये से सीजेआई रंजन गोगोई भड़क गए और उन्होंने कहा कि कोर्ट में अगर इस तरह से बहस होगी तो हम खड़के होकर बाहर जा सकते हैं।

कोर्ट में इस तरह की रोक-टोक से हमें सुनवाई करने में मुश्किल होगी। इससे पहले सुनवाई की शुरुआत के दौरान ही माहौल काफी गरम दिखा। हिंदू महासभा के वकील विकास सिंह की ओर से अदालत में किताब दिए जाने पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कड़ी आपत्‍त‍ि दर्ज कराई। विकास सिंह ने कोर्ट में कुणाल किशोर द्वारा लिखी गई पुस्तक अयोध्या रिविजिटेड प्रस्तुत की जिस पर  मुस्लिम पक्ष के पैरोकार राजीव धवन को आपत्ति हुई।

विकास सिंह ने  सीजेआई से कहा कि इस किताब को पढ़िएगा। सीजेआई ने कहा कि वह इस किताब को नंवबर में पढ़ेंगे इस पर विकास सिंह ने उनसे अप्रैल इससे पहले सुनवाई के दौरान निर्मोही अखाड़ा के वरिष्ठ वकील सुशील कुमार जैन ने सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा निर्मित नक्शे में  खामियां होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें जमीन की सही स्थिति का ज्ञान नहीं है।

Ayodhya Ram Mandir-Babri Masjid Case Hearing LIVE Updates

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद के मुकदमे की सुनवाई पूरी होने की संभावना है। इससे पहले, भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 17 अक्टूबर तक समाप्त होने वाले भूमि विवाद मामले में सभी दलीलें मांगी थीं।सुनवाई खत्म होने के साथ ही अयोध्या प्रशासन ने 10 दिसंबर तक क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है।