अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि पर सोमवार को पीएम मोदी के भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान करने के बाद रामलला की पहली तस्वीर सामने आ गई है। प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान के दौरान गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, आरएसएस के मुखिया मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ तथा सभी यजमान मौजूद रहे। पूजा अभिजीत मुहूर्त की शुभ घड़ी में वैदिक पुरोहितों और आचार्यों के मंत्रोच्चार के साथ कराई गई।

विशेष मुहूर्त पर मुख्य अनुष्ठान कराया गया

भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का पूजा अनुष्ठान सोमवार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू हुआ। 12 बजकर 29 मिनट और 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड के विशेष मुहूर्त पर मुख्य अनुष्ठान कराया गया। मुख्य अनुष्ठान पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान का साष्टांग दंडवत कर प्रणाम किया और सभी आचार्यों को उपहार दिया।

पूरे परिसर में मंगल ध्वनि की गूंज होती रही

कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए 8 हजार से ज्यादा विशिष्ट अतिथियों तथा संत-महात्माओं और धर्माचार्यों को आमंत्रित किया गया था। पूजा के दौरान पूरे राम जन्मभूमि मंदिर परिसर और आसपास मंगल ध्वनि की गूंज होती रही।

Ayodhya Ram Mandir LIVE: गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान, सेना के हेलीकॉप्टरों ने की पुष्पवर्षा, देशभर में रामधुन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुनहरी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहनकर पूजा में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया। प्रधानमंत्री इस दौरान अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का छत्र भी लेकर आए। गर्भगृह में मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए ‘संकल्प’ लिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम।’’