अयोध्या में आज राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्‍ठा का कार्यक्रम जारी है। प्रधानमंत्री मोदी सहित देश की कई बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंची हैं। कुछ लोग कल अयोध्या पहुंच गए थे और कुछ आज पहुंचे हैं। इस दौरान एक खास आकर्षण का केंद्र रहा अयोध्या एयरपोर्ट, जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या एयरपोर्ट ने दो ऐसे रिकॉर्ड कायम किए हैं जो इससे पहले इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई एयरपोर्ट या मुंबई एयरपोर्ट भी नहीं बना पाए हैं।

क्या हैं ये दो रिकॉर्ड?

अयोध्या पहुंचने वाले लोगों में कई फिल्मी सितारे भी हैं और कई राजनीति हस्तियां भी। खास तौर पर अगर फिल्मी सितारों के नाम लिए जाएं तो बॉलीवूड स्टार अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, कंगना राणावत, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ आदि थे। वहीं खिलाड़ियों की बात की जाए तो सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले आदि भी अयोध्या पहुंचे हैं।

अब हम बात करते हैं अयोध्या एयरपोर्ट के रचे कारनामे की। दरअसल अयोध्या एक ऐसा एयरपोर्ट बन गया है। दिसंबर के महीने से पहले हवाई मार्ग से सीधा अयोध्‍या पहुंचने के लिए कोई एयरपोर्ट मौजूद नहीं था। अगर आपको अयोध्या की यात्रा करनी होती थी तो पहले लखनऊ एयरपोर्ट जाना पड़ता था। इसके बाद सड़क मार्ग से अयोध्या का सफर तय होता था। लेकिन अब लगभग देश के हर हवाई अड्डे से अयोध्या सीधे तौर पर कनेक्ट है।

अयोध्या एयरपोर्ट का एक रिकॉर्ड तो यह है कि जितना कम समय इस एयरपोर्ट को बनाने में लगा है, इससे पहले किसी एयरपोर्ट को इतने कम वक़्त में नहीं बनाया गया है। न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया- एएआई के चेयरमैन संजीव कुमार बताते हैं कि अयोध्या हवाई अड्डे को 20 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है।

हम अगर अयोध्या एयरपोर्ट के दूसरे रिकॉर्ड की बात करें तो इस एयरपोर्ट को तैयार होने में केवल 17 का वक्त लगा है और इसे देश के हर कोने से जोड़ दिया गया है। कनेक्टिविटी एक ऐसा पहलू है जिसे बड़े रिकॉर्ड के तौर पर देखा जा सकता है। अयोध्या एयरपोर्ट दिल्‍ली, कोलकाता, बेंगलुरू और अहमदाबाद हर बड़े राज्य से जुड़ा है।