Aurangabad East Vidhan Sabha Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिहाज से आज एक अहम दिन रहा, क्योंकि आज 20 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद नतीजों का दिन था। ऐसे में औरंगाबाद ईस्ट विधानसभा सीट पर मतों की गिनती हुई, जिस पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने के लिए मिला। शुरू से ही AIMIM नेता इम्तियाज जलील इस सीट पर बढ़त बनाए हुए थे लेकिन, जैसे-जैसे मतों की गिनती अपने अंतिम चरण तक पहुंची वैसे-वैसे वो भी पीछे होते चले गए। अंत में बीजेपी के अतुल सावे 2161 वोटों के अंतर से जीत गए। बीजेपी का मुकाबला AIMIM और कांग्रेस के लहु हनमन्तराव शेवाले से था। ये राज्य की 288 सीटों में से अहम सीट थी।

औरंगाबाद ईस्ट विधानसभा सीट की बात करें तो ये औरंगाबाद जिले के अंतर्गत आती है, जो कि आधिकारिक तौर पर छत्रपति संभाजी नगर जिले के रूप में जाना जाता है। इस जिले का क्षेत्रफल 10,100 वर्ग किमी है। औरंगाबाद जिला मराठवाड़ा का एक प्रमुख पर्यटन क्षेत्र है, जिसमें अजंता और एलोरा गुफाएं शामिल हैं। औरंगाबाद ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में इस बार दो बड़े मुस्लिम कैंडिडेट हैं, जिसका फायदा अतुल सावे को मिल सकता है, इसलिए दोनों नेता एक दूसरे को वोट काट सकते हैं, और फायदा बीजेपी प्रत्याशी को मिल सकता है।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

औरंगाबाद ईस्ट विधानसभा सीट से इस बार कौन है प्रत्याशी

औरंगाबाद ईस्ट विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की बात करें तो बीजेपी ने अतुल सावे को एक बार इस सीट से टिकट दिया है। कांग्रेस की तरफ से लहु हनमन्तराव शेवाले चुनावी मैदान में हैं, जबकि AIMIM प्रत्याशी इम्तियाज जलील चुनावी मैदान में है।

पार्टीप्रत्याशीवोट
BJPअतुल सावे93274 वोट
Congressलहु हनमन्तराव शेवाले12568 वोट
AIMIMइम्तियाज जलील91113 वोट

औरंगाबाद ईस्ट विधानसभा से 2019 में किसकी हुई है जीत

पिछले यानी 2019 के औरंगाबाद विधानसभा सीट के नतीजों की बात करें तो इस सीट से बीजेपी की जीत हुई थी। बीजेपी प्रत्याशी अतुल सावे को 93966 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर AIMIM प्रत्याशी अब्दुल गफ्फार कादरी थे। उन्हें 80036 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कलीम छोटू कुरैशी थे। उन्हें 5555 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीअतुल सावे93966जीते
AIMIMअब्दुल गफ्फार कादरी80036हारे
समाजवादी पार्टीकलीम छोटू कुरैशी5555हारे

औरंगाबाद ईस्ट विधानसभा के 2014 के नतीजे

2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मोदी लहर का बीजेपी को काफी फायदा हुआ था और वह राज्य की नंबर वन पार्टी बन गई थी। औरंगाबाद ईस्ट सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी प्रत्याशी अतुल सावे को 64528 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर रहे AIMIM नेता अब्दुल गफ्फार को 60268 वोट मिले थे, जबकि तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी दारदा राजेंद्र जवाहरलाल को 21203 वोट मिले थे।