आरएसएस से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) के अजमेर में चल रहे सम्मेलन के दौरान मुस्लिम महिलाओं से छोटी परिवार रखने की अपील की गई। कार्यक्रम में गुरुवार को जो सात प्रस्ताव पास किए गए, इनमें से दो इन्टॉलरेंस और आतंकवाद से भी जुड़े हैं। इसके अलावा वुमन वेलफेयर फंड बनाने की भी घोषणा की गई है। आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने सम्मेलन की अगुआई की।

सम्‍मेलन के दौरान इंद्रेश कुमार ने कहा कि बच्चे उतने ही होने चाहिए, जिनकी एजुकेशन और हेल्थ सही तरीके से मैनेज की जा सके। कुछ नेता ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह देते हैं। इससे नेताओं का वोट बैंक बढ़ जाता है लेकिन, आपके परिवार पर बुरा असर पड़ता है।

उन्‍होंने मुस्लिम समुदाय की तरक्की और खुशहाली के लिए बेटियों की तालीम को सबसे जरूरी बताया है और उनकी उच्‍च शिक्षा के लिए पांच लाख रुपए का वुमन वेलफेयर फंड शुरु करने की बात कही। फंड से मुस्लिम लड़कियों की एजुकेशन पर हर तरह का खर्च किया जाएगा, ताकि उन्हें बीच में पढ़ाई न छोड़नी पड़े।

मुस्लिम राष्‍ट्रीय मंच के नेशनल कन्वीनर मोहम्मद अफजल ने सम्‍मेलन में शामिल हुईं पांच हजार महिलाओं से कहा कि ज्‍यादा आबादी की वजह से देश के संसाधनों को बंटवारा सही तरीके से नहीं होगा, इसलिए हमारे देश की तरक्की भी सही तरीके से नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि अगर परिवार छोटा होगा तो बच्चों को अच्छी एजुकेशन और रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद ने भी सभी के लिए बेहतर तालीम की जरूरत बताई थी।

Read Also:

BJP एमएलए की धमकी के बाद उस्‍मानिया यून‍िवर्सिटी ने कहा- नहीं होने देंगे Beef Festival

ब्‍लॉग: स्‍थानीय निकाय चुनाव के नतीजे बताते हैं गुजरात मॉडल का सच