आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले पार्टी का कोष मजबूत करने का फैसला किया है। इसके तहत पार्टी कई तरह की गतिविधियों के जरिए पैसा जुटाने में लगी है। आप नेता आशुतोष ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अपने स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी ने एक खास अभियान 2611 शुरू किया। पहले दिन ही पार्टी को चंदे के तौर पर 23 लाख रुपए मिले। विभिन्न गतिविधियों को इसके जरिए चुनाव के लिए पैसा इकठ्ठा किया जाएगा। आप ने एक खास मोबाइल एप शुरू किया है, जिसके जरिए भी पार्टी चंदा जुटाने का काम करेगी। पार्टी ने यह भी कहा है कि पार्टी नकद राशि भी ले सकती है लेकिन बाकायदा रसीद देकर।
पार्टी ने अपने स्थापना दिवस 26 नवंबर के मौके पर एक खास मुहिम शुरू की है, जिसका आप को चंदा देने के लिए तय राशि के तौर पर उपयोग किया जा रहा है यानी पार्टी ने 2611रुपए दान करने को कहा है। आप के इस अभियान में दावा किया गया है कि पहले ही दिन पार्टी को 893 लोगों ने करीब 23 लाख रुपए पार्टी कोष में दान किए।
आप ने कहा है कि आप दिल्ली चुनाव के समय 20 करोड़ रुपए जुटाए थे। इसके बाद पार्टी ने और पैसा लेने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब पार्टी का मानना है कि चुनाव आयोग ने चुनावी खर्च की सीमा बढ़ा दी है इसलिए दूसरी पार्टियां बहुत अधिक पैसा खर्च करेंगी लिहाजा हमने भी अपना खर्चे का लक्ष्य बढ़ा कर तय करीब 30 करोड़ किया है। पार्टी का कहना है कि अगले चुनाव में पार्टी 30 करोड़ रुपए जमा करेगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने युवा पेशेवरों , हीरा व्यापारियों और बैंकरों के लिए रात के खाने के लिए प्रति थाली 20,000 रुपए रखी। सोशल मीडिया पर चले अभियान मुंबई में रात्रि भोज के बदले पैसा लेने पर हुई किरकिरी से पार्टी ने अपना बचाव करते हुए बताया कि यह पैसा पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए जुटाया जा रहा है। पार्टी में शरीक होने के लिए पूंजीपतियों और फिल्मी घराने के लोगों के भी बुलाया गया।