Axiom Space Astronaut Shubhanshu Shukla: एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला रविवार सुबह International Space Station (ISS) की अपनी यात्रा के बाद भारत लौट आए हैं। रविवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके तुरंत बाद, भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुक्ला अपने परिवार से मिलने लखनऊ जा सकते हैं। शुक्ला 15 जुलाई को अतंरिक्ष से पृथ्वी पर लौटे थे।
दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, शुक्ला की पत्नी और बेटे सहित तमाम लोगों ने उनका स्वागत किया।
लाल किले पर 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभांशु शुक्ला का जिक्र किया था।
शुक्ला नासा के Axiom-4 अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे। यह मिशन 25 जून को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रवाना हुआ था। शुक्ला 41 सालों में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय बने थे।
शनिवार को नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले शुक्ला ने X पर पोस्ट कर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया था। उन्होंने लिखा था, “मैं मिशन के बाद पहली बार अपने सभी दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने को लेकर उत्साहित हूं।”
कौन हैं शुभांशु शुक्ला?
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का जन्म 10 अक्टूबर, 1985 को लखनऊ में हुआ था। उन्होंने साल 2006 में इंडियन एयर फोर्स की फाइटर विंग में कमीशन हासिल किया। उनके पास 2,000 से ज्यादा उड़ान के घंटों का अनुभव है। वे अलग-अलग तरह के लड़ाकू विमान जैसे- Su-30 MKI, MiG-21, MiG-29, Jaguar, Hawk, Dornier और An-32 उड़ा चुके हैं। शुक्ला को 2024 में ग्रुप कैप्टन के पद पर प्रमोट किया गया था।