तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में हो सकते हैं। चुनाव आयोग के एक सूत्र ने ईएनएस को बताया, ‘यह सब 24 मई से पहले होगा।’ सूत्र ने पिछले दिनों चेन्नई में हुई भारी बारिश की वजह से चुनाव में देरी की किसी संभावना से इनकार किया।
अपनी पहचान सार्वजनिक न करने की शर्त पर चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘इस समय हम चुनाव कार्यक्रम में किसी देरी के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हमें इस बात का विश्वास है कि चुनाव तंत्र समय पर सक्रिय होगा और तब तक राज्य बाढ़ से उबर चुका होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमें इस संबंध में अभी तक न तो राज्य सरकार और न ही सांसदों से कोई अनुरोध मिला है।’
चुनाव आयोग के अधिकारी ने पिछले साल कराए गए जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव का हवाला दिया, जो कि इसी तरह की प्राकृतिक आपदा के ठीक एक महीने बाद कराए गए थे। हालांकि राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चुनाव टालने की अपील की थी। इस महीने पश्चिम बंगाल की यात्रा के साथ आयोग विधानसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत कर देगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी, चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योती और ओपी रावत सोमवार को असम की यात्रा करेंगे। चुनाव आयोग अगले दो-तीन हफ्ते में बाकी राज्यों का भी दौरा करेगा। सभी राज्यों का दौरा करने के बाद आयोग चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित कर देगा।