सर्वानंद सोनोवाल असम के पहले बीजेपी मुख्यमंत्री के तौर पर मंगलवार को शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण को लेकर तमाम तैयारियां कर ली गई हैं। सोनोवाल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। शपथ ग्रहण के दौरान 10 मंत्री भी बनाए जा सकते हैं। इनमें से दो-दो मंत्री सहयोगी पार्टी बोडोलैंड पीपल्‍स फ्रंट(बीपीएफ) और असम गण परिषद(अगप) से बनाए जा सकते हैं। हालांकि अगप तीन मंत्री पद मांग रही है और बातचीत चल रही है।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस से आए हेमंत बिस्‍व सर्मा, और पल्‍लब लोचन दास को भी मंत्री बनाया जा सकता है। कोकराझार पूर्व से छह बार विधायक बीपीएफ की प्रमिला रानी ब्रह्मा, भाजपा से रंजी दत्‍ता, रंजीत दास, नबा डोले, परिमत शुक्‍ला बैद्य और पूर्व सांसद केशब महंत का मंत्री बनना तय है। हालांकि अटकलें हैं कि रंजीत दास को स्‍पीकर बनाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार आरएसएस भी अपने लोगों को मंत्रीमंडल में चाहती है। कार्यक्रम के दौरान एक लाख लोग आ सकते हैं।

Read Alsoअसम के इकलौते मुस्लिम BJP विधायक, बोले-भारतीय नहीं बांग्‍लादेशी मुसलमान करते हैं पार्टी से पक्षपात

सर्वानंद सोनोवाल को रविवार को सर्वसम्मति से असम बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया। असम विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी विधायकों की पहली बैठक में पार्टी विधायक हिमंत बिस्‍व सर्मा ने सोनोवाल का नाम सदन में पार्टी के नेता के रूप में प्रस्तावित किया। विधायक पी फूकन, अतुल बोरा, अंगूरलता डेका, भबेश कलिता, ए.सी. जैन ने सोनोवाल के नाम का समर्थन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए सोनोवाल ने कहा, ‘हमारे अंदर एकता का जज्बा है और हमें लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरना है।’

Read Alsoरजत सेठी बने BJP के ‘प्रशांत किशोर’, साथी ने कहा- हजार करोड़ दे तब भी नहीं करूंगी कांग्रेस के लिए काम