असम में विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा के दो विधायकों ने पार्टी से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। इन दो विधायकों में विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप कुमार पॉल और शिलादित्य देव शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि भगवा दल के कुछ नेताओं ने उनके खिलाफ साजिशें रची हैं। असम में हुजई सीट से मौजूदा विधायक शिलादित्य देव को बुधवार को पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिया गया और उनकी जगह रामकृष्ण घोष को टिकट दिया गया। जिसके बाद उन्होंने इ्स्तीफा दे दिया है।
देव (52), का दावा है कि वे पिछले 30 सालों से भाजपा और आरएसएस से जुड़े रहे हैं। अपने फेसबुक पेज पर, उन्होंने उम्मीदवारों की सूची से बाहर होने के तुरंत बाद पोस्ट किया, ‘आखिरकार, मुझे भाजपा से बाहर कर दिया गया है।’ उन्होंने कहा कि वे हिंदुत्व को लेकर आक्रामक हैं इसलिए उनके साथ ऐसा किया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब अटल और आडवाणी वाली बीजेपी नहीं रही है। अब यह एक कमर्शियल पार्टी है। पिछले साल जुलाई में, देव ने कहा था कि वह पार्टी छोड़ना चाहते हैं। उस समय उन्होंने पार्टी के भीतर गुटबाजी के आरोप लगाए थे।
इससे पहले भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री सुम रोंगहांग दीफू विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा देकर रविवार को विपक्षी दल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। बता दें कि राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 173 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। पहले चरण के लिए नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख मंगलवार थी।
अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, बीजेपी विधायक अंगूरलता डेका, अशोक सिंघल, मृणाल सैकिया, पद्मा हजारिका, कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुर्मी और कांग्रेस की पूर्व मंत्री बिस्मिता गोगोई ने नामांकन दाखिल किया। असम जनता परिषद (AJP) के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई ने दुलियाजान और नहरकटिया दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से अपना नामांकन दाखिल किया।
जेल में बंद रायल दल के नेता अखिल गोगोई भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मरियानी और सिबसागर सीटों पर पहले चरण में चुनाव लड़ेंगे। स्क्रूटनी 10 मार्च को होगी और नाम वापसी की आखिरी तारीख 12 मार्च है। 126 सदस्यीय असम विधानसभा के चुनाव 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को तीन चरणों में होंगे।

