किसी बैंक डिफॉल्टर को नहीं छोड़ने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर अमीर लोगों की जनता का धन हड़पने में मदद करने का आरोप लगाया और दावा किया कि उनकी सरकार ने लुटेरों पर नकेल कसी है जो अब जेल जाने के डर से भाग रहे हैं। विजय माल्या के मामले में केंद्र सरकार के आलोचनाओं का सामना करने के बाद पलटवार करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने शासन में अमीरों के लिए बैंक खोल रही थी और उसकी सरकारों को इसकी भरपाई करनी होगी जिन्होंने इन बैंकों के माध्यम से खजाने भरे हैं।
Read Also: मोदी की तारीफ करने वाली मुलायम की छोटी बहू लड़ेंगी चुनाव, जानें उनसे जुड़े 10 FACTS
मोदी ने असम में लगातार दूसरे दिन एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप जानते हैं कि कैसे अमीरों ने जनता का धन हड़प लिया। मेरी सरकार ने बैंक डिफॉल्डरों के पेच कस लिये हैं। जेल जाने के डर से उनके पसीने छूट रहे हैं और भाग रहे हैं। लेकिन किसी को नहीं छोड़ा जाएगा, यह मैं आपको बता रहा हूं। बैंकों से लूटा गया धन बैंकों का नहीं है बल्कि देश की गरीब जनता का है और मैं सुनिश्चित करूंगा कि इस पैसे को लूटने वाले एक-एक पाई वापस करें। उन्होंने देश को लूट लिया है।’
Read Also: Mann ki Baat: पीएम मोदी बोले, फुटबाल को गांव-गांव, गली-गली पहुंचाना है
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की कई वित्तीय नीतियों से बिचौलिये दूर हो गये हैं, विकास हुआ है और देश की छवि दुनिया में अच्छी हुई है। उन्होंने कहा, ‘बिचौलिये देश को चला रहे थे। मोदी के सत्ता में आने के बाद से बिचौलियों को दुकान बंद करनी पड़ी। उन्होंने मोदी पर आरोप लगाये, चिल्लाये और गाली दी लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं। बिचौलियों के लिए अच्छे दिन नहीं आएंगे और इसलिए मेरे साथ उन्हें दिक्कत होना स्वाभाविक है। आपने गरीबों को लूटकर 60 साल तक मौज ली। अब और यह सब नहीं होगा। इसलिए स्वाभाविक है कि आपको मोदी से दिक्कत होगी। मैं विकास और देश के भले के लिए प्रतिबद्ध हूं।’

