-
समाजवादी पार्टी ने पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी लखनऊ की कैंट सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के हवाले से जारी एक विज्ञप्ति में दी गई। (Photo Source: Express Archive)
-
अपर्णा यादव सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी और वरिष्ठ पत्रकार तथा वर्तमान में सूचना आयुक्त अरविंद सिंह बिष्ट की बेटी हैं। (Photo Source: Express Archive)
-
अपर्णा यादव फैमिली की इकलौती महिला हैं, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह अपने विचारों से कई बार नेताजी को मुसीबत में डाल चुकी हैं। (Photo Source: Express Archive)
-
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के असहिष्णुता पर दिए बयान का जहां मुलायम सिंह ने समर्थन किया था, वहीं उनकी अपर्णा ने इसका खुलकर विरोध किया था। (Photo Source: Express Archive)
-
अपर्णा सामाजिक संगठन हर्ष फाउंडेशन के साथ जुड़ी हुई हैं। वह महिलाओं के लिए कैंपेन चलाती हैं और अलग-अलग जिलों में जाकर लड़कियों से मिलती हैं। (Photo Source: Express Archive)
-
अपर्णा मैचेस्टर यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट(इंटरनेशनल रिलेशंस एंड पॉलिटिक्स) हैं। उन्होंने शास्त्रीय संगीत भी सीखा है। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने सपा के लिए प्रोमश्नल सॉन्ग भी रिकॉर्ड किया था। वह सैफई महोत्सव में हर बार परफॉर्म करती हैं। (Photo Source: Express Archive)
-
अपर्णा समाजवादी पार्टी की लाइन से हटकर पीएम मोदी की तारीफ भी कर चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ सेल्फी शेयर की और गौहत्या के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखीं। (Photo Source: Express Archive)
-
यादव परिवार से पिता, भाई, चाचा, भतीजे सब नेता हैं, कोई सांसद विधायक है, किसी को मंत्री का दर्जा मिला है तो कोई स्थानीय निकाय में काबिज है, लेकिन अपर्णा के पति प्रतीक यादव किसी भी पद पर काबिज नहीं हैं। (Photo Source: Express Archive)
-
अपर्णा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अपने कारोबारी पति के विपरीत राजनीति में पूरी दिलचस्पी रखती हूं। मैं राजनीति शास्त्र की छात्रा रही हूं और एक राजनीतिक पर्यवेक्षक के रूप में भी काम कर चुकी हूं। (Photo Source: Express Archive)
-
(Photo Source: Facebook)
-
(Photo Source: Facebook)
-
(Photo Source: Express Archive)
-
(Photo Source: Express Archive)
-
(Photo Source: Express Archive)
