असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के बीच मुकाबला है। बीजेपी नेता हेमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस पार्टी और एआईयूडीएफ गठबंधन पर हमला बोला है उन्होंने कहा है कि यह गठबंधन कांग्रेस पार्टी को 50 साल पीछे लेकर चली जाएगी। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब आपके पास राहुल गांधी हैं ही तो फिर मौलाना बदरुद्दीन अजमल की क्या जरूरत है?
बीजेपी नेता हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि 80 के दशक में कांग्रेस पार्टी ने असम में अपने आप को मजबूत बनाया हितेश्वर सैकिया और फिर तरुण गोगोई ने अपनी मेहनत से इसे मजबूत किया,लेकिन मौलाना बदरुद्दीन अजमल से गठबंधन कर इसे कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि जब आपके पास पांच गारंटी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं तो फिर आपको अजमल की क्या जरूरत है?
गौरतलब है कि हेमंत बिस्व सरमा ने 2016 में बीजेपी की जीत में अहम योगदान दिया था। चुनाव से ठीक पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। माना जाता रहा है कि उनके बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को लगभग 25 सीटों का फायदा हुआ था।
बताते चलें कि बीजेपी की तरफ से कांग्रेस द्वारा ऑल इंडिया यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के साथ किए गए गठबंधन को लेकर लगातार हमले किए जा रहे हैं। हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी अजमल के साथ मिलकर सिर्फ सत्ता में आना चाहती है। उन्होंने कहा था कि तरुण गोगोई जब 15 साल मुख्यमंत्री रहे थे तो उन्होंने कभी भी एआईयूडीएफ से समझौता नहीं किया था।
असम में 126 सदस्यों वाले विधानसभा में बीजेपी के पास अभी 86 सीट है। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने मौलाना बदरुद्दीन अजमल पार्टी के साथ गठबंधन किया है। कुछ साल पहले तक कांग्रेस और एआईयूडीएफ के रिश्ते अच्छे नहीं माने जाते थे।
