भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंद दिया। श्रीलंका को पहले 50 रनों पर ऑलआउट किया गया, इसके बाद बिना विकेट गंवाए 6 ओवरों के अंदर खिताब अपने नाम किया गया। इस एक जीत पर पूरा देश भारतीय टीम को बधाई देता नहीं थक रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी राहुल ब्रिगेड का उत्साह बढ़ाने का काम कर दिया है।
पीएम मोदी का बधाई संदेश
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि Well played Team India! आपको एशिया कप जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। हमारे खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अपने शानदार स्किल्स दिखाए हैं। पीएम मोदी के अलावा दूसरे नेताओं ने भी टीम को बधाई दी है। सोशल मीडिया पर अलग-अलग अंदाज में पोस्ट कर जश्न मनाया जा रहा है।
इंडिया बनाम भारत वाली सियासत कैसे शुरू?
वैसे जब से टीम इंडिया ने एशिया कप का फाइनल जीता है, सोशल मीडिया की दुनिया पर एक तरह की सियासी बैटिंग भी शुरू हो गई है। असल में कुछ नेताओं ने जानबूझकर ने इस जीत के बाद इंडिया बनाम भारत वाले विवाद को हवा देने का काम किया है। उदाहरण के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा कि मेन इन ब्लू का शानदार खेल। हम एक बार फिर चैंपियन बन गए हैं, भारत को बधाई आठवीं बार एशिया कप जीतने पर। इसी तर्ज पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इंडिया की जगह भारत लिखना ही ठीक समझा।
जानकारी के लिए बता दें कि इस समय देश में इंडिया बनाम भारत की एक अलग ही डिबेट चल रही है। जिस तरह से जी20 सम्मलेन के दौरान खुद को इंडिया की जगह भारत बताया गया, चर्चा तेज हो गई कि देश का नाम बदलने जा रहा है। अब सरकार ने सामने से आकर तो इसे लेकर कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन तमाम कदम इस ओर इशारा जरूर कर रहे हैं।