उपग्रह रोधी मिसाइल क्षमता के प्रदर्शन को लेकर पीएम मोदी द्वारा किए गए राष्ट्र के संबोधन के बाद पीएम मोदी विपक्ष के निशाने पर हैं। एमआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्ददीन ओवैसी ने  पीएम मोदी को लेकर निशाना साधा है। औवसी ने एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधा।

औवैसी ने कहा कि  वजीर ए आजम(प्रधानमंत्री) ने 2014 में  वादा किया था कि दो हजार नौकरियां  बनाएंगे, कहां हैं नौकरियां? पाकिस्तान के मुद्दे  पर भी ओवैसी ने निशाना साधा है। उनका कहना है  स्पेश में जाकर अगर सेटलाइट मारकर गिरा सकते हो तो मसूद अजहर को क्यों नहीं मार सकते? मुंबई हमले में मासूमों का खून बहाने वाले हाफिज सईद को क्यों नहीं ठिकाने लगा सकते हैं?

औवैसी ने पीएम मोदी  पर तंज कसते हुए कहा कि किसी ने लतीफा बनाया है कि आने वाले दिनों में पीएम मोदी ट्वीट कर कहेंगें मुझे कल 7 बजे सुनिए मैं आपको कुछ बताऊंगा। औवेसी ने कहा कि मैंने ऐसा कार्टून देखा है जिसमें पीएम मोदी स्पेस में जाकर कहते एलियन मित्रों…. औवैसी ने कहा कोई नहीं जानता ऐसा हो सकता है। पीएम मोदी कुछ भी कर सकते हैं।

औवैसी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपग्रह रोधी मिसाइल क्षमता के प्रदर्शन में डीआरडीओ की सफलता का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बुधवार को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान बताया कि देश के वैज्ञानिकों की मदद से उपग्रह को मार गिराकर हमने उपग्रह रोधी मिसाइल क्षमता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि भारत विश्व की अंतरिक्ष महाशक्तियों में शामिल हो गया है।