Asaduddin Owaisi on RSS: देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ जंग में आरएसएस की भूमिका थी, या नहीं? इस एक सवाल को लेकर एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इसकी वजह यह है कि संघ अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है और इसको लेकर आज AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा आरएसएस पर हमला बोला है।
दरअसल, आरएसएस की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि आरएसएस ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था। इसको लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सभी को मालूम है कि प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं।
ओवैसी ने आरएसएस पर क्या कहा?
पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमलावर होते हुए कहा कि आज अपने भाषण में, पीएम ने कहा कि आरएसएस ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया था। पूरी दुनिया जानती है कि हमारे पीएम झूठ बोलते हैं। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में एक भी आरएसएस सदस्य ने अपनी जान नहीं गंवाई।
यह भी पढ़ें: RSS से जुड़े इस राज्य के पूर्व DGP, ईसाई समुदाय से है नाता, कहा- जोड़ता है संघ
कौन था आजादी की लड़ाई में शामिल?
ओवैसी ने कहा कि अगर आरएसएस का कोई भी व्यक्ति आजादी की लड़ाई में शामिल था, तो हमें उसका नाम बताइए। AIMIM चीफ ने कहा कि आरएसएस के गठन के बाद इसका एक भी सदस्य जेल नहीं गया। आरएसएस संस्थापक केबी हेडगेवार कभी कांग्रेस के सदस्य थे।
ओवैसी ने आरएसएस पर हमला करने के लिए इतिहासकार का भी सहारा लिया। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर परमानिक द्वारा लिखित हेडगेवार की जीवनी में उल्लेख है कि हेडगेवार ने 1930 में दांडी मार्च में भाग लिया था और स्वतंत्रता सेनानियों को आरएसएस में शामिल करने के लिए ही जेल गए थे। यही इरादा था।
यह भी पढ़ें: ‘मेरे पति ने संघ के हिंदुत्व को स्वीकार…’, CJI गवई की मां ने ठुकराया RSS का निमंत्रण