पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है। हाल ही में प्रधानमंत्री इमरान खान सरकार पर खतरा पैदा होने के बाद संसद में विश्वास मत लाया गया। इमरान सरकार ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए विश्वास मत को आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि, इसे लेकर भारत में काफी चर्चे रहे। दरअसल, चुनाव से एक दिन पहले ही इमरान खान के एक विश्वसनीय मंत्री की सीनेट में हार हुई थी। इस पर रिपब्लिक टीवी की डिबेट में भाजपा नेता नुपुर शर्मा ने जबरदस्त मजे लिए। उन्होंने कहा कि पहले तो पाकिस्तान में सिर्फ गधे बिकाऊ थे, अब सांसद भी बिक रहे हैं। हालांकि, इस पर पाकिस्तान के पैनलिस्ट जावेद गफ्फारी ने बचाव किया।

किस मुद्दे पर थी बहस?: रिपब्लिक टीवी के शो पूछता है भारत में जब एंकर गौरव आर्या (रिटायर्ड मेजर) ने पूछा कि इमरान खान ने राग अलापा कश्मीर का और कश्मीर करते-करते उसकी गद्दी निकल जाएगी अभी नहीं तो छह महीने बाद। इस पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जिससे अपना घर नहीं संभल रहा, सरकार नहीं संभलती, जो पब्लिक में जा कर कहते हैं कि मेरे 15-16 सांसद बिक चुके हैं। आप अपने मंत्री को चुनाव हारने से नहीं बचा पाए, सीनेट का चुनाव हारे। इसके बावजूद आपका घर नहीं संभल रहा और आप कश्मीर की बातें कर रहे हैं।

नुपुर शर्मा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कहा, “अभी तक तो चाइना को सिर्फ गधे बेचे जा रहे थे। अब सांसद भी बेचे जा रहे हैं आपके। किस तरह की सरकार चलती है आपकी। किस स्तर पर आप आकर बोलते हैं कि आपकी सरकार और आपका देश बहुत अच्छा है।”

इस पर पाकिस्तान की ओर से पत्रकार जावेद गफ्फारी ने कहा, “पाकिस्तान अपनी मर्जी से चाहे गधे बेचे या कुछ और बेचे आपको दिक्कत क्या है।” इस पर एंकर गौरव आर्या ने डांटते हुए कहा कि क्या आपके गधे और सांसदों में कोई फर्क नहीं है। आप क्या बात कर रहे हो। आप कह रहे हो हमारी मर्जी है हम गधे बेचें या सांसद बेचें। गधा तो गधा ही होता है, अब क्या उसका भी तर्जुमा करुं मैं। वहीं भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बेचें, बेचें। इन्हें सांसद बेचने दीजिए।