दिल्ली विधनसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार भी शुरू कर दिया है। बयानबाजी का दौर भी जारी है। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें एलजी ने मौजूदा दिल्ली सीएम आतिशी को अरविंद केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया था। अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आतिशी मार्लेना को मुख्यमंत्री बनाया गया था।
क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी तुलना सीएम आतिशी से किए जाने के मुद्दे पर एबीपी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कहा,”अच्छी बात है, एलजी साहब को हमारी पार्टी के नेता अच्छे लगते हैं। आज तक एलजी साहब ने बीजेपी के किसी नेता को लेकर नहीं कहा कि यह अच्छा है। हमारी पार्टी के नेता के बारे में कहा है। मैं एलजी साहब से कहना चाहता हूं कि मेरे नाम पर वोट दें या आतिशी के नाम पर, लेकिन वोट झाड़ू को ही दें।”
AAP जीती तो कौन बनेगा CM?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने काम की बुनियाद पर जनता से वोट मांगेगी। जब अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि AAP जीतेगी तो क्या वही CM बनेंगे?
‘एंबुलेंस मैन’ का AAP में जाना क्यों BJP के लिए बड़ा झटका? ‘बेजोड़ रणनीति’ पर काम कर रहे केजरीवाल
इस सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा,”मैंने जब इस्तीफा दिया था तो कहा था कि अगर दिल्ली की जनता मुझे वोट देकर जिताती है तो ही मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा। अगर जनता को लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट दे। ईमानदार नहीं हूं तो ना दे। दिल्ली में सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि अगर बीजेपी को वोट दे दिया तो जनता को मिलने वाली सारी सुविधाएं रुक जाएंगी। यहां बिजली, पानी आम लोगों को मिल रही सुविधाएं बरकरार रहें, हम याहू चाहते हैं।”