दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक रैली के दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी पर निशाना साधा और अपने भाषण के दौरान लोगों से कहा कि यदि मनोज तिवारी उनके घर वोट मांगने आएं तो उन्हें घर से बाहर निकाल दें। दरअसल अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर मनोज तिवारी की राय पर यह बयान दिया है। खबर के अनुसार, अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के गोकुलपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने मनोज तिवारी का जिक्र करते हुए कहा कि ‘अगर वह आपके घर वोट मांगने आएं तो उन्हें घर से बाहर निकाल दें, अब वो कह रहे हैं कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता।’ बता दें कि दिल्ली की आप सरकार लंबे समय से राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के विकास में केन्द्र सरकार की तरफ से कई रुकावटें डाली जा रही हैं। रैली के दौरान केजरीवाल ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला और आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने (पीएम मोदी) सबसे बुरी चीज ये की है कि उन्होंने हिंदुओं को मुस्लिमों से लड़वाया। आम आदमी पार्टी के मुखिया ने कहा कि उन्होंने देश में सांप्रदायिक सद्भाव को तबाह कर दिया है। सदियों से हम सुनते आए हैं कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हैं भाई-भाई, लेकिन मोदी ने हिंदुओं को मुसलमानों से लड़ाकर इसे तबाह कर दिया है।
भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनने या फिर नरेंद्र मोदी फिर से चुने जाने से दिल्ली को कोई फायदा नहीं होगा। उनकी पार्टियों ने दिल्ली के लिए कुछ भी नहीं किया है। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए का टैक्स देती है, लेकिन उन्हें केन्द्र सरकार से सिर्फ 325 करोड़ रुपए ही मिलते हैं। जिस तरह अंग्रेजों ने हमें लूटा अब उसी तरह केन्द्र सरकार हमें लूट रही है।

