Arvind Kejriwal News: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले कई महीनों से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। सीबीआई की तरफ से दाखिल सप्लिमेंट्री चार्जशीट पर आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। यहां पर सीबीआई ने काफी बड़े-बड़े दावे किए हैं। एजेंसी ने कहा कि दिल्ली के सीएम ने 2022 में हुए गोवा चुनाव में आश्वासन दिया था कि 40 उम्मीदवारों में से हर एक को 90 लाख रुपये दिए जाएंगे।

एजेंसी ने कहा कि यह पूरे पैसे साउथ ग्रुप से मिली रिश्वत से ही दी जानी थी। यह रिश्वत शराब नीति का मसौदा बनाते टाइम उन्हें फायदा पहुंचाने के बदले में दी गई थी। सीबीआई की तरफ से पेश हुए वकील डीपी सिंह ने कहा कि केजरीवाल लगातार साउथ ग्रुप के कॉन्टेक्ट में थे। पूरा पैसा गोवा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी को दिया गया। हर एक उम्मीदवार को 90 लाख रुपये दिए जाने थे।

रिश्वत का पैसा गोवा चुनाव में खर्च

सीबीआई और ईडी ने पहले दावा किया था कि साउथ ग्रुप से मिले 45 करोड़ रुपये की रिश्वत को गोवा में आप के 2022 के चुनाव अभियान में खर्च किया गया था। एसपीपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक गोवा चुनाव के प्रभारी थे और चुनाव के लिए पूरा का पूरा पैसा उन्हीं के कहने पर ट्रांसफर हुआ था। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल ने उम्मीदवारों से कहा था कि उन्हें चुनाव में प्रचार करने के लिए पैसों की चिंता नहीं करनी चाहिए।

5 महीने बाद जेल से बाहर आईं BRS नेता के कविता, बोलीं- हम कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़ेंगे

सीएम केजरीवाल भी सुनवाई में शामिल हुए

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कोर्ट से लंच करने की भी इजाजत मांगी। उन्होंने कोर्ट में कहा कि मैं शुगर लेवल गिर रहा है। क्या मैं लंच कर सकता हूं। कोर्ट ने उन्हें इजाजत तो दे दी, साथ ही उनकी न्यायिक हिरासत को 3 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया। इसके बाद एसपीपी सिंह ने पी शरत चंद्र रेड्डी के बारे में भी बताया। सिंह ने कहा कि रेड्डी ने 14 करोड़ रुपये के कविता को जमीन के सौदे पर दिए। फिर ये पैसे आम आदमी पार्टी को दिए गए।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट किया था। फिर 26 जून को सीबीआई ने इस मामले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री को ईडी वाले मामले तो सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है और वह फिलहाल सीबीआई केस में न्यायिक हिरासत में ही हैं।