लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ने ही दिल्ली में अपने कई प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। लड़ाई दिल्ली की 7 सीटों की है। ऐसे में बीजेपी और आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर जमकर बीजेपी विरोधी माहौल बनाने की प्रयासों में जुट गई है। आज केंद्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने चुनावी कैंपेन का ऐलान कर दिया है और यह संकेत दिया कि पार्टी मुख्य तौर पर महिला वोटर्स को लुभाने का प्रयास कर रही है।
दरअसल, आज आम आदमी पार्टी ने शनिवार को दिल्ली के सिविक सेंटर में आयोजित महिला सम्मान समारोह के साथ अपने इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत कर दी है। खास बात यह है कि इस बार दिल्ली के बजट में महिला सम्मान योजना के तहत 1000 रुपये देने का ऐलान किया है।
ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल टाउनहॉल सेशन में दिल्ली की महिला मतदाताओं से मिले। इस दौरान केजरीवाल ने महिला मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी संख्या में वोट करने करने की अपील की है।
दिल्ली में आप की सातों सीटें
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि खाली पर्स से सशक्तिकरण नहीं होता है। एक परिवार में अगर तीन महिला हो तो तीनों को ही इसका लाभ मिलेगा। जबसे इस योजना का ऐलान हुआ है, सब जगह बातें हो रही हैं कि दिल्ली में अब सातों सीटें केजरीवाल की हो गई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सोचकर घर नहीं बैठना. वे बहुत बदमाश हैं। क्या पता ईवीएम में कुछ कर रखा हो लेकिन अगर उससे 10 फीसदी वोट इधर-उधर हों तो हमें 20 फीसदी ज्यादा के लिए काम करना है। अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने पतियों, भाइयों, पिता और इलाके के अन्य लोगों को उस व्यक्ति को वोट देने के लिए मनाएं जो उनके लाभ के लिए काम कर रहा है।
पति को दे दो अपने सिर की कसम
अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को पतियों को समझाने का फॉर्मूला भी बताया है। उन्होंने कहा है कि अगर आपका पति मोदी-मोदी करे तो उसे रात का खाना मत देना और अपने सिर की कसम दे देना। इसके बाद तो हर पति को अपनी पत्नी की बात माननी पड़ेगी। केजरीवाल ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये देने की AAP सरकार की योजना उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाएगी। केजरीवाल बोले कि एक ही परिवार में यदि कई पात्र महिलाएं हैं, तो वे सभी योजना का लाभ उठा सकती हैं।
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तगड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वे (बीजेपी) कहते हैं कि यह योजना महिलाओं को बर्बाद कर देगी। वे कहते हैं कि केजरीवाल दिल्ली की प्रत्येक महिला को 1,000 रुपये देकर पैसा बर्बाद कर रहे हैं। मैं उनसे पूछता हूं कि आपने बहुत सारे लोगों के बड़े कर्ज माफ कर दिए, क्या वह गलत नहीं था?