लोकसभा चुनाव नजदीक है और चुनाव आयोग कुछ ही दिनों में इसकी आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर ही देगा। इसके पहले जहां राजनीतिक दल अपना-अपना कुनबा मजबूत कर रहे हैं तो दूसरी ओर दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा के अंदर अपना शक्ति प्रदर्शन किया है। अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत के दौरान संबोधन में कुछ ऐसा कहा जो कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की हार का संकेत दे रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि केवल आम आदमी पार्टी ही बीजेपी को रोक सकती है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी लिए आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी चुनौती है। केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी किसी से डरती है तो बस आप ही है। इस दौरान ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी नहीं हारती है तो फिर 2029 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भारत को बीजेपी से मुक्त कर देगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि विधानसभा में अपने भाषण के दौरान बीजेपी नेताओं पर जमकर हमला बोला है लेकिन उनके एक बयान ने ही यह सवाल उठा दिए हैं कि क्या इंडिया गठबंधन में शामिल घटक दल के नेता केजरीवाल को भी इस बात का आत्मविश्वास नहीं है कि 2024 में वे बीजेपी को पटखनी दे सकते हैं। सवाल यह भी उठने लगे हैं कि क्या अरविंद केजरीवाल ने अपनी 2029 की भविष्यवाणी के जरिए ही 2024 के लोकसभा चुनावों में इंडिया की हार के संकेत भी दे दिए हैं?

सीट शेयरिंग में बिखरा गठबंधन

बता दें कि बीजेपी के खिलाफ जून 2023 में बने इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच सबसे बड़ा मुद्दा सीट शेयरिंग का है। इसके चलते पूरा गठबंधन पूरी तरह बिखरता नजर आ रहा है। कांग्रेस और आप के बीच पंजाब और दिल्ली में सीटों को लेकर कोई सहमति नहीं बनी। पंजाब में आप अकेले चुनाव लड़ने वाली है। इसी तरह आप ने दिल्ली में कांग्रेस को महज एक सीट ही देने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस और सपा के बीच सीट शेयरिंग पर कुछ तय नहीं है। पश्चिम बंगाल में भी ममता बनर्जी ने टीएमसी के अकेले लोकसभा चुनाव के ऐलान ने इंडिया गठबंधन को झटका दिया है।

इसके चलते ही ये सवाल उठने लगे थे कि इंडिया अलायंस बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में टक्कर दे भी पाएगा या नहीं, क्योंकि घटक दलों के बीच टकराव की स्थिति है।