Arvind Kejriwal in Tihar: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की विवादित आबकारी नीति और कथित शराब घोटाले के मामले में जांच एजेंसियों द्वारा आरोपी बनाए गए हैं। इसके चलते वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार सवाल उठाती रही है, और उनके वजन घटने का हवाला देते हुए पार्टी केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। वहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश रच रही है।
दरअसल, आज कैबिनेट मंत्री आतिशी ने दो डॉक्टर्स के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर हमला करने की साजिश रची और उन्हें जेल में ही मारने का खतरनाक षडयंत्र चल रहा है।
’90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों केजरीवाल को जिताया’
आतिशी ने केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि बीजेपी ने दिल्ली के पॉपुलर मुख्यमंत्री को एक फर्जी केस में गिरफ्तार कर लिया है जबकि सीएम केजरीवाल को 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने वोट देकर जिताया है। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए दिन रात काम कर रहे हैं।
आतिशी ने कहा कि बीजेपी अपने किसी भी राज्य में केजरीवाल के जितना काम नहीं कर सकी है और यही वजह है कि उसने केजरीवाल को एक झूठे केस में फंसाकर जेल में डाल दिया है। आतिशी ने कहा कि बीजेपी ही अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही है। यह पहला ऐसा मौका है कि जब तानाशाह किसी को जेल में डालकर जान लेने की साजिश रच रहे हैं। पहले केजरीवाल को दवा और इंसुलिन नहीं दी गई।
कोर्ट के फैसले के बाद मिला था इंसुलिन
आतिशी ने कहा कि केजरीवाल 30 साल से डायबिटीज के मरीज हैं लेकिन उन्हें डॉक्टरों से बात करने तक की इजाजत नहीं दी गई है। केजरीवाल को इंसुलिन भी कोर्ट के फैसले के बाद मिला था। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल को जब बेल दे दिया तब बीजेपी को यह बात समझ आई थी कि आज नहीं तो कल केजरीवाल जेल से बाहर निकल ही आएंगे, तब वो हाई कोर्ट चले गए। वहीं जब उन्हें ये लगा कि मामला सुप्रीम कोर्ट के पास जाएगा, तो वे सीबीआई से दिल्ली के सीएम को जेल के अंदर से ही गिरफ्तार करवा लिया गया। आतिशी ने सवाल उठाया कि अगर दिल्ली के सीएम केजरीवाल को स्ट्रोक आ जाता है, या ब्रेन डैमेज हो जाता है, इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा।
सीएम केजरीवाल के वजन घटने को लेकर सवाल उठाते हुए आतिशी ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय उनका वजन 70 किलो था और आज 61.5 किलो है, जो कि काफी खतरनाक बीमारियों का संकेत देता है। आतिशी ने कहा कि जेल में अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है और उन्हें कुछ भी होता है, तो बीजेपी को भगवान भी माफ नहीं करेगा।