द इंडियन एक्सप्रेस की तरफ से जारी की गई देश के 100 पॉवरफुल लोगों की सूची में अरविंद केजरीवाल को नौवां स्थान मिला है। बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक ग्राफ में पिछले कुछ महीनों में बड़ी तेजी के साथ उभार आया है। ऐसे में पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली आम आदमी पार्टी को शानदार जीत के बाद अब केजरीवाल की नजर गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों पर है।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल पार्टी की रणनीति के तहत हिमाचल प्रदेश और गुजरात में संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं। यहां तक आप की मजबूती के चलते केजरीवाल भाजपा के खिलाफ विपक्ष की एक मजबूत आवाज बनकर सामने आये हैं। पंजाब में आप ने 117 सीटों में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है।

आराम के लिए कराते हैं फुल बॉडी चेयर मसाज: अपनी राजनीति व्यस्तता के बीच अरविंद केजरीवाल केजरीवाल पूरे शरीर की मालिश वाली कुर्सी पर आराम करना पसंद करते हैं। वहीं शुगर के इलाज के लिए अरविंद केजरीवाल बेंगलुरू भी जा चुके हैं। इसको लेकर विपक्षी दल उनपर निशाना भी साधते रहे हैं। कांग्रेसी नेता अजय माकन इस पर सवाल खड़े करते हुए कह चुके हैं कि क्या बढ़े हुए शुगर का इलाज दिल्ली में नहीं होता है?

प्राकृतिक इलाज के लिए बेंगलुरू जा चुके हैं: बता दें कि अपने शुगर के इलाज के लिए अरविंद केजरीवाल जिंदल नेचुरोपैथी इंस्टीट्यूट में प्राकृतिक इलाज के लिए बेंगलुरू जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक इस दौरान केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और आप नेता संजय सिंह और दुर्गेश पाठक भी बेंगलुरू गये थे।

दरअसल केजरीवाल खांसी, शुगर की समस्या से ग्रसित देखे गए हैं। इस समस्या से निपटने के लिए वो बीच-बीच में विपश्यना का भी सहारा लेते हैं। खांसी को लेकर केजरीवाल के गले की सर्जरी भी की गई है।

शक्तिशाली लोगों की सूची में कौन कहां: बता दें कि पहले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दूसरे पर अमित शाह और तीसरे नंबर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हैं। वहीं चौथे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुकेश अंबानी को पांचवा पायदान मिला है। इसके अलावा 6ठें पर सीएम योगी, सातवें पर गौतम अडानी और आठवें स्थान पर अजीत डोभाल हैं।

100 सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10वें, ममता बनर्जी 11वें स्थान पर हैं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 13वें, उद्धव ठाकरे 16वें, शरद पवार 17वें, सोनिया गांधी 27वें, राहुल गांधी 51वें और अखिलेश यादव 56वें स्थान पर हैं।