Kejriwal Sheesh Mahal CAG Audit Report: दिल्ली के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से ठीक पहले आई CAG की रिपोर्ट को लेकर घमासान तेज हो गया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही इस रिपोर्ट को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। बताना होगा कि अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर हुए भारी-भरकम खर्च को लेकर CAG की रिपोर्ट छापी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक जनसभा में इस मुद्दे को उठाया है।

मोदी ने कहा कि वे झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती और काम नहीं करने देती। उनका शीशमहल उनके झूठ को उजागर करता है। एक प्रमुख अखबार ने सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर ‘शीशमहल’ पर हुए खर्च का खुलासा किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब दिल्ली कोविड-19 से जूझ रही थी, तब उनका पूरा ध्यान ‘शीशमहल’ बनाने पर था।

मोदी ने कहा कि उन्होंने ‘शीश महल’ के लिए भारी भरकम बजट आवंटित किया और अखबार ने बताया है कि उन्होंने आवंटित बजट से लगभग तीन गुना अधिक खर्च किया।

केजरीवाल और आतिशी को उनके गढ़ में घेरने के लिए पूरी ताकत लगा रही बीजेपी और कांग्रेस, क्या इससे AAP को नुकसान होगा?

रैली से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक दिल्ली-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे ट्रैक का उद्घाटन किया और साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन का सफर किया।

मोदी ने कहा कि जिस आप-दा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को आधुनिक बनाने के जितने भी काम हैं वो केंद्र की बीजेपी सरकार ही कर रही है। मोदी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलने वाला है। उन्होंने कहा कि ये भाजपा ही है, जो दिल्ली को, दुनिया की बेहतरीन राजधानी का गौरव दिला सकती है।

केजरीवाल के घर के बाहर पंजाब की महिलाओं का जोरदार प्रदर्शन, बोलीं- AAP ने वादा करने के बाद भी नहीं दिए 1000 रुपये

अलका लांबा बोलीं- सामने आकर जवाब दें केजरीवाल

बीजेपी ने तो इसे मुद्दा बनाया ही है, दिल्ली की पूर्व विधायक और कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने भी इस मामले में बयान दिया है। अलका लांबा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि एक अंग्रेजी अखबार में पूरे रिसर्च और सबूतों के आधार पर यह जानकारी सामने आई है कि खुद को आम आदमी कहने वाले मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास में टैक्स पेयर्स के 33 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। लांबा ने कहा कि यह वही केजरीवाल हैं जिन्होंने कहा था कि वह कोई बंगला, कार और अन्य सुविधाएं नहीं लेंगे।

अलका लांबा ने कहा कि इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अरविंद केजरीवाल को जवाब जरूर देना चाहिए क्योंकि वह बड़ी आदर्शवादी राजनीति की बात किया करते थे। लांबा ने कहा कि कैग ने अखबार की इस रिपोर्ट पर मुहर लगाई है और केजरीवाल को आगे आकर जवाब देना चाहिए।

बताना होगा कि अलका लांबा दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इस सीट से आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री आतिशी उम्मीदवार हैं तो बीजेपी ने अपने हैवीवेट नेता और पूर्व सांसद और दक्षिणी दिल्ली की लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है।

कौन हैं अलका लांबा? दिल्ली चुनाव में आतिशी के खिलाफ कांग्रेस की पसंद

माना जा रहा है कि दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। दिल्ली में 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी।

क्या है CAG की रिपोर्ट में?

CAG की रिपोर्ट से पता चला है कि केजरीवाल के सरकारी आवास का रिनोवेशन प्रस्तावित लागत से तीन गुना अधिक कीमत में किया गया। केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते हुए इस सरकारी आवास की मरम्मत का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया था। ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार शुरू में रिनोवेशन की लागत 7.91 करोड़ रुपये बताई गई थी। क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर।