गुजरात चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से भारतीय करेंसी पर गणेश-लक्ष्मी की फोटो लगाने की मांग की है। केजरीवाल के इस हिंदू कार्ड को भाजपा के एजेंडे में सेंधमारी मानी जा रही है।

केजरीवाल से पहले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भारतीय करेंसी की स्थिति को सुधारने के लिए बैंक नोट पर लक्ष्मी की तस्वीर छापने की वकालत कर चुके हैं। पिछले तीन साल में सात ऐसे मौके आए हैं, जब आप ने सीधे तौर पर भाजपा का एजेंडे अपना चकित कर दिया।

अगस्त 2019 : केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक ‘जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019’ लाकर जम्मू कश्मीर राज्य से संविधान का अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया था। साथ ही राज्य का विभाजन कर दो केन्द्र शासित क्षेत्रों के रूप में बांट दिया था।

केंद्र सरकार के इस कदम का कई विपक्षी दलों ने विरोध किया था लेकिन आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना था कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करते हुए संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के केंद्र के कदम का समर्थन करती है।

फरवरी 2020 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिनों में केजरीवाल ने घोषणा की थी कि वह एक कट्टर हनुमान भक्त हैं। दरअसल भाजपा तब उन्हें हिंदू विरोधी के रूप में प्रचारित कर रही थी। केजरीवाल ने अपना बचाव करते हुए न्यूज चैनल पर हनुमान चालीसा पढ़कर सुनाया था।

मार्च 2021: दिल्ली की आप सरकार अपने शिक्षा मॉडल की बहुत तारीफ करती है। मार्च 2021 में केजरीवाल कह चुके हैं कि वह अपने छात्रों को कट्टर देशभक्त बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने स्कूलों में देशभक्ति की कक्षाएं शुरू करने की भी बात कही थी।

मार्च 2021: केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा था कि उनकी सरकार दिल्ली में राम राज्य का मॉडल स्थापित करने का प्रयास कर रही है।

मार्च 2021 : अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों से वादा किया है कि जब अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा, तब वह उन्हें राम मंदिर की मुफ्त तीर्थयात्रा कराएंगे।

‘नोट पर हो लक्ष्मी-गणेश की फोटो’, देखें केजरीवाल ने क्या कहा:

नवंबर 2021 : केजरीवाल और उनके साथियों ने दिवाली पर भव्य पूजा का आयोजन किया था। इस आयोजन में एक पंडाल दिखाया गया जो अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्रतिकृति था।

मई 2022 : केजरीवाल ने वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी इस साल के अंत में होने वाला गुजरात का विधानसभा चुनाव जीतती है, तो राज्य के हर बुजुर्ग को अयोध्या की तीर्थ यात्रा पर ले जाएंगे।