Arvind Kejriwal Bail: आम आदमी पार्टी और पूरे इंडिया गठबंधन के लिए आज का दिन अहम साबित हुआ क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने तिहाड़ जेल में पिछले एक महीने से कैद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक की अंतरिम जमानत दे दी है। लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली में छठवें चरण में वोटिंग होनी है। वोटिंग से ठीक पहले केजरीवाल को मिली जमानत ने इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी को भी बड़ी राहत दे ही है।

केजरीवाल की जमानत पर इंडिया गठबंधन के नेताओं के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। विपक्षी नेता जहां केजरीवाल के बाहर आने पर खुशी मना रहे हैं तो वहीं 4 जून को बीजेपी की करारी हार की भविष्यवाणी भी कर रहे हैं। केजरीवाल की जमानत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि अरविंद केजरीवाल को अब जमानत मिल गई है।

कांग्रेस ने भी जताई खुशी

वहीं कांग्रेस की तरफ से मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल जी को राहत मिली है, हम इसका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी जी को समय मिलेगा कि वह आंत्मचिंतन करें, कि वह किस तरह की राजनीति करते हैं।

वहीं अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर कांग्रेस नेता और लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उदित राज ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं। इससे हमारी लड़ाई को ताकत मिलेगी। जमानत की खबर मिलते ही आप कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर छा गई है। सोशल मीडिया पर भी लगातार रिेएक्शन आ रहे हैं।

कन्हैया कुमार ने किया सरकार को उखाड़ फेंकने का वादा

वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम बेल दिये जाने के फ़ैसले का स्वागत करता हूं। नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए ये बड़ा फैसला है। INDIA समूह का न्याय युद्ध जारी है, असली जीत 4 जून को इस संविधान विरोधी सरकार को उखाड़ कर होगी।

संविधान पर विश्वास रखने वालों को मिली नई उम्मीद

दिल्ली सरकार में मंत्री और आपम नेता गोपाल राय ने कहा कि आज केजरीवाल की जमानत के जरिए सुप्रीम कोर्ट ने नई उम्मीद जगाई है। उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के लड़ाई जारी रहेगी। आप नेता ने इस मौके पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने गोपाल राय ने कहा कि कि हम दिल्ली की जनता की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हैं।

आप ने रद्द किए चुनावी कैंपेन

केजरीवाल की जमानत के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने खुशी जताई है, और सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद दिया है। आप नेता संजय सिंह ने खुशी जताई है उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। संजय सिंह ने यह भी कहा कि तानाशाही का जल्द ही खात्मा होगा। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने अपनी सभी रैलियां और चुनाव प्रचार के प्रोग्राम रद्द कर दिए हैं और अब पार्टी केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद नए सिरे से चुनावी कैंपेन निर्धारित करने वाली है।