आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बड़ा दावा किया था कि सीएम आतिशी को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। पूर्व सीएम ने कहा था कि परिवहन विभाग में उनके खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया जा रहा है। अब इस मामले पर परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने दावों को ‘गलत’ और ‘भ्रामक’ कहा है।
26 दिसंबर को लिखे एक नोट में एसीएस (परिवहन) प्रशांत गोयल ने कहा, “मेरा ध्यान टीवी और सोशल मीडिया पर आई खबरों की ओर गया है, जिसमें पूर्व सीएम केजरीवाल यह आरोप लगाते हुए देखे जा सकते हैं कि महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा से संबंधित मामले में परिवहन विभाग में आपके खिलाफ जांच पर विचार किया जा रहा है, ऐसा कुछ नहीं है और यह दावा गलत है।”
क्या बोले प्रशांत गोयल?
दावे को गलत बताते हुए एसीएस (परिवहन) प्रशांत गोयल आगे लिखते हैं, “मैं यह बात रिकॉर्ड में रखना चाहूंगा कि परिवहन विभाग ने ऐसी किसी जांच पर विचार भी नहीं किया है। इसके अलावा, इस संबंध में जीएनसीटीडी के सतर्कता विभाग से भी कोई संवाद प्राप्त नहीं हुआ है। उपरोक्त दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है।” पत्र मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव सह मुख्य सतर्कता अधिकारी को भेजा गया है।
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था?
पिछले सप्ताह अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह AAP को चुनाव प्रचार से विचलित करने के लिए CM आतिशी को झूठे मामले में गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है। AAP ने रविवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम भाजपा की हर साजिश को नाकाम करते रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना हर कीमत पर बरकरार रहे।”
इस बीच दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को एक बयान में कहा, “दिल्ली एसीएस परिवहन द्वारा सीएम आतिशी को भेजे गए प्रशासनिक नोट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उनके खिलाफ कोई जांच नहीं चल रही है, जिससे केजरीवाल के झूठे दावों की पोल खुल गई है। काफी समय से हम यह दावा कर रहे हैं कि पूर्व सीएम अपने सहयोगियों को डरा रहे हैं और राजनीतिक रूप से गुमराह कर रहे हैं। यह खेदजनक है कि केजरीवाल ने अपनी तुच्छ राजनीति के लिए पहले सीएमओ की गरिमा को गिराया और अब सीएम को विवादास्पद मामलों में घसीटा।”