Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के कथित शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) के केस में आरोप बनाए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगभग 6 हफ्तों से जेल में हैं लेकिन उन्हें शुक्रवार को राहत मिल सकती है। सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को केजरीवाल के मुद्दे पर हुई सुनवाई और दोनों पक्षों की तीखी बहस के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। केजरीवाल की अंतरिम जमानत के मामले में सुनवाई के बाद उठते समय जस्टिस संजीव खन्ना ने ईडी के वकील से कहा कि वे शुक्रवार को इस केस में आदेश जारी कर सकते हैं।
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ईडी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसमें केजरीवाल ने ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को गलत बताया था। हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट ने इस याचिका पर उन्हें झटका देते हुए यह तक कह दिया था कि केजरीवाल सीएम हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता।
तीन दिन सुनवाई के बाद सुरक्षित रखा गया फैसला
सुप्रीम कोर्ट इस केस में अब तक तीन बार सुनवाई कर चुका है। खास बात यह है कि दो दिन तो केवल अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ही लिए थे। सुनवाई के दौरान अदालत ने माना कि दिल्ली के मुख्यमंत्री चुने हुए सीएम हैं और लोकसभा चुनाव पांच साल में एक बार आते हैं, इसलिए यह उनके लिए बेहद अहम वक्त हैं, जिसके चलते यह संकेत मिलने लगे थे कि सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल को जमानत दे सकता है।
अरविंद केजरीवाल और ईडी दोनों के ही वकीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहीं ईडी के वकील से सुनवाई कर रहे जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा था कि वे इस केस में 10 मई को आदेश जारी कर सकते हैं। इसके चलते आम आदमी पार्टी के नेता यह उम्मीद लगा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को जमानत की बड़ी राहत दे सकता है।
चुनावी मौसम में आप को मिलेगी संजीवनी
दिल्ली और पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और चंडीगढ़ में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर रखा है लेकिन अरविंद केजरीवाल जैसे स्टार नेता के जेल में होने के चलते पार्टी का चुनावी कैैंपेन काफी ठंडा हो रखा है।
हालांकि, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल लगातार अपने रोड शो और रैलियों में केजरीवाल की गिरफ्तारी का भावनात्मक कार्ड खेल रही हैं लेकिन माना जा रहा है कि अगर 10 मई को अरविंद केजरीवाल कोर्ट से राहत मिलने के बाद बाहर आते हैं, तो आप का चुनावी प्रचार रफ्तार पकड़ सकता है।