पश्चिम बंगाल में एक तरफ वोटिंग होती है तो दूसरी तरफ राजनेताओं की रैलियां भी होती हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी टीएमसी को आड़े हाथों लेते हैं तो दूसरी तरफ ममता बनर्जी भी तंज कसने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ती। रिपब्लिक टीवी पर अर्नब गोस्वामी जब प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की तारीफ करने लगे तो यहां तक कह गए कि ‘हां हम हैं राइट विंग चैनल।’ इसके बाद उन्होंने कहा कि राइट का मतलब सही होता है।

गोस्वामी ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि आज मुस्लिम युवाओं को नौकरी औऱ विकास चाहिए लेकिन ममता दीदी को उनसे सिर्फ वोट चाहिए। उनके लिए मुसलमान एक वोट बैंक है। ये लोग सेक्युलरिजम के नाम पर मुसलमानों को डराते रहते हैं।’ उन्होंने कहा, क्या नेताओं का यही काम है?

अर्नब ने कहा, प्रधानमंत्री ने करेक्ट बात कही है। इसपर मीडिया वाले डिबेट नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री ने बहुत खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी हर जगह जाकर कहती हैं कि सारे मुसलमान मुझे वोट दो, वोट टूटने में मत दो। प्रधानमंत्री ने इसपर खुलकर बोल दिया और इसको दबाने की कोशिश की जा रही है।

आगे अर्नब गोस्वामी ने कहा, ‘बिकी हुई मीडिया यह बात नहीं करती, यहां सच्ची मीडिया भी है और बिकी हुई मीडिया भी है। जब रिपब्लिक भारत इसपर बात करता है तो कहा जाता है कि आप राइट विंग चैनल हो। हां. हम राइट विंग चैनल हैं क्योंकि राइट का मतलब सही। हम सही चैनल हैं।’

अर्नब गोस्वामी ने कार्यक्रम में मौजूद पैनलिस्ट और भाजपा नेता गौरव भाटिया से जब पूछा कि नरेंद्र मोदी ने आईना क्यों दिखाया तो उन्होंने कहा, संविधान कहता है कि देश पंथ निरपेक्ष है लेकिन ममता बनर्जी इन्हें दूध देने वाली गाय समझती हैं। उन्होंने कहा, आप कहते हैं मुसलमान एक हो जाओ, अगर यही बात भाजपा के लोग कह दें कि हिंदू एक हो जाए, तो इलेक्शन कमिशन का नोटिस आ जाएगा।