रिपब्लिक पर डिबेट के दौरान एंकर अर्नब गोस्वामी का गांधी परिवार पर गुस्सा फूट पड़ा था। अर्नब कहने लगे, ‘मेरी परवरिश एक आर्मी ऑफिस के बेटे की तरह हुई। पहले तो उन्होंने मुझे घेरने की कोशिश की लेकिन वे मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सके। ‘ अर्नब ने कहा कि जब वो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाए तो उन्होंने मेरे पिता पर हमला करना शुरू कर दिया। अर्नब गोस्वामी गांधी परिवार का नाम लेकर कहने लगे कि हमला करना है तो मेरे ऊपर करो मैं जवाब दूंगा।
बता दें कि आज प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह पर पेगसास स्पाईवेयर का उपयोग करके लोकतंत्र की आत्मा पर चोट करने का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने दावा भी किया कि सरकार ने पेगासस पर चर्चा करने से इनकार कर दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी आवाज को संसद में दबाया जा रहा है। हमारा सिर्फ यह सवाल है कि क्या भारत सरकार ने पेगासस को खरीदा?…हां या ना। क्या सरकार ने अपने ही लोगों पर पेगासस हथियार का इस्तेमाल किया ?… हां या ना।’’कांग्रेस नेता ने दावा किया कि विपक्षी नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ पेगासस रूपी हथियार का उपयोग किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘कहा जा रहा है कि हम संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं। हम संसद को बाधित नहीं कर रहे हैं। हम सिर्फ विपक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी पूरा करना चाह रहे हैं। इस हथियार का उपयोग देश के खिलाफ किया गया है।’’
राहुल गांधी ने सवाल किया, ‘‘ इन हथियारों का उपयोग आतंकवादियों के खिलाफ करना चाहिए। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से पूछना चाहते हैं कि इसका इस्तेमाल लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ क्यों किया गया?’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘ पेगासस का मामला राष्ट्रवाद का मामला है। मेरे लिए यह निजता का मामला नहीं है। नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह ने देश के लोकतंत्र की आत्मा पर चोट मारी है। इसलिए हम इस पर चर्चा चाहते हैं।
मालूम हो कि पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। 19 जुलाई से मॉनसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है।

