अर्नब गोस्वामी के चैनल Republic Bharat की डिबेट ‘पूछता है भारत’ में बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर खूब कटाक्ष किया और किसान बिल पर बहस की। इस बीच एक अन्य पैनलिस्ट ने भी बीजेपी प्रवक्ता को तीखे जवाब दिए। अर्नब गोस्वामी इस बीच विपक्ष में बैठे पैनलिस्ट को मुबारकबाद देने लगे कि अब किसान आंदोलन की समाप्ति होने जा रही है। इस पर पैनलिस्ट ग्रेवाल ने अर्नब के डिबेट शो में कहा- हर किसान चाहता है, हर पंजाबी चाहता है कि ये आंदोलन सफलता के साथ समाप्त हो।
उन्होंने आगे कहा- ‘पंजाब ने 3 महीने में बहुत नुकसान उठाया है। चिंता इस बात की है कि सेंटर की सरकार ने दो महीने आंखें बंद करके रखीं। किसान पंजाब में रेल ट्रैक पर बैठे थे, रोड़ पर बैठे थे। क्या सो रही थी ये सरकार? जितना लाइटली इस सेंट्रेल गवर्नमेंट ने लिया है मेरा खयाल है इतना इतिहास में कभी नहीं हुआ। मोदी साहब को एक बात समझ लेनी चाहिए, उन्होंने 370 किया तो देश में कोई हलचल नहीं हुई। उन्होंने CAA बनाया…। दुनिया में बात चल रही है कि सबसे बड़ा और शांतिपूर्ण धरना है ये। इसने हिस्ट्री क्रिएट की है। लेकिन अफसोस है कि दिल्ली में 23 किलो.मीटर डिस्टेंस पर बैठी सरकार सो रही है। पंजाब बर्बाद हो रहा है।’
तभी अर्णब गोस्वामी कहते हैं- पुरानी बातें छोड़ दीजिए। राहुल बाबा की कंपनी को तो देश से मतलब नहीं कोई। इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया कहते हैं मुझे जवाब देने दीजिए। अर्नब एक बात बताइए हम भाषण सुनने आए हैं क्या या ये चर्चा हो रही है?
गौरव भाटिया ने आगे कहा- अर्णब जी कल जब प्रधानंत्री जी देश के किसानों को संबोधित कर रहे थे तब भी उन्होंने एक बात कही थी कि देश की पहचान और इस देश की रीढ़ की हड्डी हमारे किसान भाई बहन हैं। ये संवेदनशील सरकार है, ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, वो वादे लाए हैं जो वादे दूसरी सरकारों ने किए थे। लेकिन मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाती थी कांग्रेस।
गौरव भाटिया बोले- कुछ किसान संगठन थे जिन्हें परेशानियां थीं। ये गरेवाल जी भी मानेंगे कि हमने संवाद जारी रखा। हमने हमेशा बिनती की, हाथ जोड़े किसान भाइयों बहनों के आगे कि बातचीत का रास्ता हमें बनाए रखना चाहिए। इसी का नतीजा है कि अब एक सकारात्मत बातचीत होने जा रही है।