रिपब्लिक भारत पर डिबेट के दौरान एंकर अर्नब गोस्वामी ने कहा कि ममता बनर्जी 9 साल सीएम रहीं और उन्हें जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय चाहिए। यानी दाल में कुछ काला है। इस पर TMC के जितेंद्र तिवारी ने कहा कि दाला में काला क्या है ये अमित शाह को बताना है। सच से परे शाह ने आंकड़े दिए ये हम लोग बताएंगे।
एंकर अर्नब गोस्वामी ने डिबेट की शुरुआत में टीएमसी विधायक जितेंद्र तिवारी से कहा, ‘मैं थोड़ा कन्फ्यूज हो गया हूं। आप मुझे सवाल पूछे तो मैं फट से जवाब दे दूंगा अगर शहनवाज हुसैन से कोई सवाल करें तो आप भी फट से जवाब दे देंगे। देश पूछ रहा है कि अमित शाह बंगाल आए उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई। उन्होंने सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने रोड शो किया और वो चले गए। मगर आज ममता बनर्जी जब सामने आईं तो कहती हैं कि भइया मेरे पास जवाब नहीं है। मुझे 24 घंटा और दो मैं रिसर्च कर , तैयारी कर के वापस आकर जवाब दूंगी। कोई पार्टी का नेता ऐसे वक्त मांगता है कि मुझे और वक्त दीजिए। अगर उनको सवालों के जवाब ही नहीं देने हैं तो वे चुनाव में क्यों हैं? अगर ममता दीदी के पास जवाब नहीं है तो वे बोल दें कि मेरे पास कोई जवाब नहीं है। मगर ये कहना कि अमित शाह को जवाब देने के लिए मुझे 24 घंटे का समय चाहिए। ये शोभा नहीं देता। एक सीएम को शोभा नहीं देता क्या हो रहा है आपकी पार्टी में?
इस पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि अमित शाह ने कुछ आंकड़े सामने रखे थे और आंकड़ों को जवाब आंकड़ों से दिया जाता है। आंकड़े बिना दस्तावेज के नहीं हो सकते हैं। ममता जी ने कहा है कि अमित शाह ने जो आंकड़े सामने रखे हैं वो सच नहीं हैं। आंकड़ों का जवाब आंकड़ो से ही दिया जाएगा। अमित शाह के गलत आंकड़ों का सही जवाब देने के लिए ममता दीदी समय मांगती हैं तो इसमें क्या गलत है।
डिबेट में बीजेपी के शहनवाज हुसैन ने कहा कि अमित शाह के रोड शो से ममता बनर्जी की सरकार हिलने लगी है। शाह आंकड़ों में बहुत पक्के हैं। समय आ गया है कि ममता दीदी बोरिया बिस्तर समेट लें। 24 घंटे की जगह ममता दीदी 24 साल ले लें लेकिन वे अमित शाह के सवालों का जवाब नहीं दे सकतीं।