लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा हो रही है। चर्चा के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और नेता विपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ढाई मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहा था। इसमें दो मोर्चे का सबको पता था लेकिन आधा मोर्चा राहुल गांधी और कांग्रेस था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश ने कांग्रेस और राहुल गांधी का असली चेहरा देख लिया है और वह पाकिस्तान के पोस्टर बॉय बन चुके हैं।

राहुल को उनकी धूर्तता के लिए याद करेगा इतिहास- अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि इतिहास पीएम मोदी को उनके धैर्य और धीरता के लिए याद रखेगा जबकि राहुल गांधी को उनकी धूर्तता के लिए याद करेगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी की आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति है। उन्होंने कहा कि हमने आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा है और ऑपरेशन सिंदूर में विश्व ने भारत की मारक क्षमता को देखा।

अनुराग ठाकुर ने संसद में पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने आतंकवादियों के पाकिस्तानी होने का सबूत मांगा था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार लश्कर-ए-राहुल के बयानों को अपने लिए इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान को पूरी दुनिया में दिखाया जा रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुझे पहले लगता था कि कांग्रेस और राहुल गांधी की दिक्कत नरेंद्र मोदी से है लेकिन अब पता चल गया इनके दिक्कत मातृभूमि से है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस INC है लेकिन अब लगता है यह इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस बन चुकी है।

क्या ट्रंप ने कराया था सीजफायर? विदेश मंत्री जयशंकर ने लोकसभा में बताई पूरी कहानी

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी हर दिवाली जवानों के साथ मनाते हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राहुल गांधी को यह जानने में रुचि थी कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कितने फाइटर जेट गिरे। उन्हें यह जानने में रुचि नहीं थी कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के कितने आतंकियों को मारा है, कितनी वहां पर तबाही मचाई है, इन सबमें राहुल जी का कोई इंटरेस्ट नहीं था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि नया भारत अब डोजियर नहीं डोज देगा।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनके हाथ रक्षा दलाली में रंगे रहे हो, वह किसके लिए दलाली करना चाहते हैं, यह देश जानता है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सेना प्रमुख को सड़क का गुंडा बताया था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को पूरी दुनिया ने देखा लेकिन उसके ठीक बाद पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पर गए और उसको पूरी दुनिया ने देखा। उन्होंने कहा कि फेक प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा था कि आदमपुर एयरबेस को खत्म कर दिया गया, अगर हो गया होता तो पीएम मोदी कैसे जाते। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब हमारी सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी भी आतंकवादी हमले को एक्ट ऑफ वार माना जाएगा।

खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते- ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के कुछ सहयोगी नेता कह रहे थे सिंधु का पानी दे देना चाहिए लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। ठाकुर ने कहा कि जो प्रतिनिधिमंडल विदेश भेजे गए थे, उसमें एक मैं भी था। हम किसी दल का नेतृत्व नहीं कर रहे थे बल्कि हम राष्ट्र को रिप्रेजेंट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और हम देश की बात करते हैं।