दिल्ली में चुनाव का दौर जारी है और इस चुनावी माहौल में शाहीन बाग का धरना प्रदर्शन बड़ा मुद्दा बन गया है। हाल के दिनों में जामिया और शाहीन बाग में हुई फायरिंग की घटनाओं से भी यह मुद्दा तूल पकड़ गया है। शाहीन बाग के मुद्दे पर एक टीवी डिबेट में भाजपा नेता संबित पात्रा ने तो ‘सीएए के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद भी बोल दिया और कहा कि वो बीच-बीच में ऐसे कानून लाते रहें।’
दरअसल आजतक चैनल पर एक डिबेट कार्यक्रम के दौरान एक पैनलिस्ट ने शाहीन बाग के धरने प्रदर्शन में तिरंगा लहराए जाने और संविधान की प्रस्तावना पढ़े जाने की बात कही। इस पर कार्यक्रम में सरकार का पक्ष रख रहे भाजपा नेता संबित पात्रा ने शाहबानो मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि शाह बानो केस में लोगों ने सड़कों पर उतरकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया। उस वक्त संविधान महत्वपूर्ण नहीं था!
“इसके अलावा ये कहा जाता है कि याकूब मेमन को फांसी इसलिए हुई, क्योंकि वो एक मुस्लिम था, जबकि याकूब मेमन को पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत फांसी दी गई। तीन तलाक मामले में जब ओवैसी ने कहा कि हम कैसे निकाह करेंगे और कैसे तलाक लेंगे, इसमें सुप्रीम कोर्ट क्यों दखल देगा?”
संबित पात्रा ने कहा कि “मैं आज नरेंद्र मोदी को सैल्यूट करूंगा कि सीएए लाने के बाद असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी राष्ट्रगान गा रहे हैं। आज से पहले ऐसा नहीं दिखता था। मैं तो नरेंद्र मोदी को सैल्यूट करूंगा और कहूंगा कि बीच-बीच में ऐसा कानून लाते रहिए।”
‘मोदी Vs शाहीन बाग’ पर मिलेंगे वोट ? देखिए इस मुद्दे पर @sambitswaraj और रिजवान कैसर (प्रोफेसर, JMI) के बीच बहस
देखिए #Dangal @sardanarohit के साथ LIVE : https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/oa9g2IFnHR— आज तक (@aajtak) February 3, 2020
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाहीन बाग और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुए विरोध प्रदर्शनों पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “संशोधित नागरिकता कानून को लेकर चाहे सीलमपुर, जामिया या फिर शाहीन बाग के धरने प्रदर्शन हों, क्या ये सिर्फ संयोग है या फिर एक प्रयोग है? इसके पीछे राजनीति है, जो देश में सांप्रदायिक सद्भाव को खत्म करना चाहती है।”
पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर शाहीन बाग के धरने को लेकर राजनीति करने का भी आरोप लगाया।