Anand Mahindra wants Victory Vaccine: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खत्म हुई टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल (T-20 World Cup Final) में इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) को हरा कर खिताब (Win Title) पर कब्जा किया। फाइनल मैच (Final Match) में इंग्लिश क्रिकेटर बेन स्टोक्स (English Cricketer Ben Stokes) ने शानदार प्रदर्शन किया। बेन स्टोक्स की इस पारी के उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Businessman Anand Mahindra) भी मुरीद हो गए, आनंद महिन्द्रा ने ट्वीट कर बेन स्ट्रोक्स की तारीफ की है।

महिंद्रा समूह के अध्यक्ष ने मजाक में वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) से क्रिकेटर की नसों से कुछ खून निकालकर विजय वैक्सीन बनाने की बात कही। महिंद्रा ने यह भी कहा कि वह पहली खुराक के लिए साइन अप करने के लिए तैयार हैं। बेन स्टोक्स और सैम करन के प्रदर्शन ने साल 2010 के बाद इंग्लैंड को अपने दूसरे टी-20 विश्वकप खिताब जीतने में बड़ी भूमिका निभाई। फाइनल मुकाबले में इंग्लैड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।

आनंद महिंद्रा ने की बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की तारीफ

टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के जीतने के बाद उद्योगपति आनंद महिंद्रा ही अकेले शख्स नहीं हैं जिन्होंने बेन स्टोक्स के खेल की तारीफ की है, इंग्लैंड के कप्तान ने पारी ही इतनी शानदार खेली थी, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को निर्धारित 20 ओवरों में महज 137/8 के स्कोर पर ही समेट दिया था। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद (38) और कप्तान बाबर आजम (32) ने अपनी टीम के सर्वधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड (England) ने जीता खिताब

सैम करन (3/12) फाइनल में इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज थे। स्पिनर आदिल राशिद (2/22) और तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (2/27) को भी कुछ महत्वपूर्ण विकेट मिले जबकि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को एक विकेट मिला था। दूसरी पारी में 138 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और 5.3 ओवर में इंग्लिश टीम के 45 रन पर तीन विकेट गिर गये थे। इसी समय बेन स्टोक्स और मोईन अली ने 48 रनों की सझेदारी करते हुए अपनी टीम को संकट से उबार लिया। बेनस्टोक ने 49 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए और इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया।