Rakesh Jhunjhunwala Advice: स्टॉक मार्केट की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया। मात्र पांच हजार रुपए से निवेश की शुरुआत करने वाले झुनझुनवाला अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए। हाल ही में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने राकेश झुनझुनवाला की एक निवेश सलाह को शेयर कर कहा कि इससे बड़ा मुनाफा होगा।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर शेयर किया है जिसमें राकेश झुनझुनवाला ने अपने सबसे खराब निवेश के बारे में बताया है। दरअसल, राकेश झुनझुनवाला ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में अपने सबसे खराब निवेश का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, “मेरा सबसे खराब निवेश मेरी सेहत है। मैं सभी लोगों से कहूंगा कि वो सबसे अधिक अपनी सेहत में निवेश करें।” करोड़ों रुपए कमाने के बावजूद झुनझुनवाला को अपने जीवन में इस बात का पछतावा रह गया।
राकेश झुनझुनवाला ने ये बात साल 2019 में कही थी। जाहिर है अपनी खराब सेहत से परेशान झुनझुनवाला ने हर किसी को पहले खुद की हेल्थ में निवेश करने की सलाह दी थी। उनके इस इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि अरबों का मालिक शख्स अपनी सेहत से खुश नहीं है।
राकेश झुनझुनवाला ने दी ये सलाह: आनंद महिंद्रा ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “इस पोस्ट को खूब शेयर किया जा रहा है। अपने जीवन के आखिरी समय में राकेश ने अब तक की सबसे मूल्यवान और लाभदायक निवेश सलाह दी है। यह बेहद अहम सलाह है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस निवेश के लिए आपको पैसों की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको बस अपना ज्यादा समय देना होगा।” इस ट्वीट के ज़रिए आनंद महिंद्रा ने भी लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी है।
भारत के सबसे बड़े निवेशकों में से एक राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को 62 वर्ष की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था। झुनझुनवाला शेयर बाजार के उन चुनिंदा लोगों में से थे, जिन्होंने महज कुछ हजार के निवेश से 46 हजार करोड़ का साम्राज्य खड़ा कर दिया। उन्हें ‘भारत का वॉरेन बफेट’, ‘बिग बुल’ जैसे नामों से भी जाना जाता था।
