भाजपा सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार पर हमला बोल रहे हैं। पिछले कई महीनों से वरुण गांधी बेरोजगार युवाओं के हक में बोलते हुए अपनी ही पार्टी की सरकार को आड़े हाथ ले रहे हैं। अब वरुण गांधी बेरोजगारी के मुद्दे पर सीधे प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र कर उन पर ही तंज कसा है।
क्या बोले वरुण गांधी?
एक सभा को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने भाषण में कहा था कि मैं हर साल दस लाख लोगों को नौकरी दूंगा। मैं प्रधानमत्री को धन्यवाद देते हुए ये कहना चाहता हूं कि आदरणीय दस लाख नए नौकरी पैदा करना बाद का विषय है, पहले एक करोड़ जो सरकारी पद खाली पड़े हैं उनकी भरपाई तो होने दीजिये।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
रेखा नाम की यूजर ने वरुण गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि अब ये जरूरी हो गया है कि हम लीडर को देखें और चुने, पार्टी को नहीं। भविष्य में ये किसी भी पार्टी में हों देश के लिए सही ही होंगे। अशोक शेखावत नाम के यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्या कारण है जो एक करोड़ खाली पदों पर अब तक नियुक्ति नहीं हई है? क्या यह सरकार की निती की विफलता नहीं है?
कमल सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि नौकरी कहां से देंगे, सरकारी विभाग तो प्रतिदिन बिक रहे हैं। जो नौकरी में हैं, उनकी नौकरी भी सुरक्षित नहीं है। पहले पेंशन समाप्त,अब नौकरी समाप्त। अग्निवीर जैसी 4 वर्ष की नौकरी को नौकरी कही जा सकती है? ये सभी विभागों में लागू करेंगे। खेमानंद पाण्डेय ने लिखा कि रोजगार के अवसरों का सृजन प्रत्येक जनप्रतिनिधियों, विधायकों, सांसदों का भी नैतिक दायित्व है, इसमें कितने विधायक सांसद कामयाब हुए, जरा ये भी बताओ।
बता दें कि वरुण गांधी लंबे वक्त से पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी कर रहे हैं और बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। अब वरुण गांधी ने पीएम मोदी के बयान का हवाला देते हुए उनपर तंज कसा है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। हाल ही अग्निवीर योजना की शुरुआत हुई, जिसको लेकर भी खूब बवाल मचा था।