प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में देश के निजी क्षेत्री के उद्यमियों की तारीफ करने के लिए उद्यमियों ने पीएम के प्रति आभार जताया है और उनकी तारीफ की है। उद्यमियों ने पीएम की टिप्पणी का स्वागत किया है। पीएम की उद्योग जगत पर ये टिप्पणी और सराहना ऐसे वक्त में आई है जब देश में कारोबार पटरी पर लौटने की दिशा में बढ़ रहा है।

लोकसभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने और मानवता की सेवा करने में भारत के निजी क्षेत्र द्वारा निभाई गई भूमिका की तारीफ की। उन्होंने कहा कि समय बदल गया है जब केवल सरकार ही चीजें कर सकती थी और उद्यमियों को शक की नजर से देखा जाता था।”

पीएम ने कहा ,”अगर देश को सार्वजनिक क्षेत्र की आवश्यकता है, तो निजी क्षेत्र की भूमिका भी अहम है … यदि भारत आज मानवता के लिए काम कर पा रहा है तो इसमें हमारे निजी क्षेत्र की बड़ी भूमिका है।”

उन्होंने कहा, “हमें अपने युवाओं में विश्वास रखना चाहिए। अगर हम उन्हें कमतर समझते रहे और उन्हें नीचे रखें और किसी भी निजी गतिविधि को हतोत्साहित करें, तो यह संस्कृति अब और मदद नहीं करेगी।” उन्होंने कहा, “राष्ट्र के लिए वैल्थ क्रिएटर भी अहम हैं” ।


उन्होंने बताया कि किस तरह से मोबाइल फोन निर्माण को बढ़ावा देने से स्मार्टफोन गरीबों के हाथ में चले गए। टेलीकॉम में मुकाबले से दुनिया में सबसे कम दरों पर डेटा मिलने लगा।


इसके जवाब में कई प्रमुख उद्योगपतियों ने खुशी जाहिर की। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा, “महामारी के समय में निजी उद्यम के लिए उत्साहजनक शब्दों का स्वागत करते हैं। अब हमें उम्मीदों पर खरा उतरना होगा …”

जेएसडब्ल्यू प्रमुख सज्जन जिंदल ने कहा कि यह पहली बार था जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने “भारतीय उद्यमियों के लिए सार्वजनिक रूप से अपने सम्मान को व्यक्त किया।”