खबरों के लिहाज से शनिवार (25 अक्टूबर 2025) का दिन महत्वपूर्ण रहा। बिहार में एनडीए की तरफ से जहां गृह मंत्री अमित शाह तो महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव ने खगड़िया में जनसभा को संबोधित किया। अमित शह ने अपनी रैली में कहा कि यह चुनाव तय करेगा कि बिहार में जंगल राज आएगा या फिर राज्य विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा। वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने कहा कि वो सिर्फ सरकार नहीं, बल्कि बिहार का निर्माण भी करना चाहते हैं।
अमित शाह बोले- लालू ने अपने परिवार के लिए काम किया; तेजस्वी ने कहा- राज्य का निर्माण करना चाहता हूं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के समग्र विकास के लिए काम कर रहे हैं, ‘‘लेकिन लालू प्रसाद सिर्फ अपने परिवार का विकास चाहते हैं।’’ गृह मंत्री ने कहा कि राजग सरकार ने बिहार में कई विकास कार्य किए हैं, जबकि लालू प्रसाद ने राज्य में कोई विकास नहीं किया। शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि बिहार को ‘नंबर एक’ बनाने के लिए राज्य में निवेश आकर्षित करने, शिक्षा को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की आवश्यकता है। नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “हमारे ‘चाचा’ अब बूढ़े हो गए हैं और बिहार का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं। उन्हें (नरेन्द्र) मोदी जी और अमित शाह ने ‘हाइजैक’ कर लिया है।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
‘मेरे पिता चाहते थे बिहार का मुख्यमंत्री मुस्लिम बने, लेकिन राजद इसके लिए तैयार नहीं थी’ , चिराग पासवान का बड़ा दावा
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को दावा किया कि उनके पिता राम विलास पासवान 2005 में बिहार में एक मुस्लिम नेता को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (राजद) इसके लिए राजी नहीं हुई। चिराग ने अल्पसंख्यक समुदाय से अपील करते हुए कहा कि यदि वे “बंधुआ वोट बैंक” बने रहेंगे, तो उन्हें सम्मान और भागीदारी कैसे मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
‘तेजस्वी अब भी लालू प्रसाद की छाया से बाहर नहीं आ पाए हैं’, तेज प्रताप का छोटे भाई पर तीखा तंज
बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को कहा कि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव अब तक पिता लालू प्रसाद की छाया से बाहर नहीं निकल पाए हैं। हसनपुर के विधायक तेज प्रताप ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित किए जाने के बाद जनशक्ति जनता दल का गठन कर लिया था। समर्थकों द्वारा तेजस्वी को ‘जननायक’ कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि ‘जननायक’ की उपाधि राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर जैसे महापुरुषों से जुड़ी है। तेज प्रताप ने कहा, ‘‘लालू प्रसाद भी इस उपाधि के योग्य हैं, लेकिन तेजस्वी की पहचान अभी भी अपने पिता पर टिकी है। जिस दिन वह अपनी अलग पहचान बना लेंगे, मैं स्वयं उन्हें ‘जननायक’ कहने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा।’’ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
नीतीश-नीति: बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के लिए इस पल का क्या मतलब है? निशांत कुमार की भी चमक सकती है किस्मत
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। जुलाई में जब विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बाकी थे, तब बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ़्त बिजली देने की घोषणा कर दी। नीतीश कुमार राज्य आधारित कल्याणकारी योजनाओं के समर्थक हैं लेकिन पहले भी मुफ़्त और सीधे-सीधे दान देने की भाषा का सार्वजनिक रूप से विरोध करते रहे हैं। हालांकि यह उन्हें सब्सिडी वाला मॉडल ज़्यादा पसंद है। सरकार के आलोचकों ने इस घोषणा को हताशा का संकेत माना कि लगभग दो दशक सत्ता में रहने के बाद मुख्यमंत्री अब अपने मनमाने व्यक्ति नहीं रहे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
कुरनूल हादसे में बस के टकराने से पहले ही बाइक चालक की हो गई थी मौत, पीछे बैठे शख्स ने पुलिस को दिया बयान
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में शुक्रवार सुबह एक भीषण बस हादसा हुआ। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई। शुरू में रिपोर्ट्स आईं कि एक बाइक से टकराने के बाद बस में आग लगी। लेकिन उसी बाइक पर पीछे बैठे सवार ने पुलिस को बताया कि बस कथित तौर पर किसी चलती बाइक से नहीं टकराई, बल्कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कुचल गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
