India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार (28 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता उदित राज ने प्रतिक्रिया दी है। उदित राज ने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ है तो उसके साथ क्रिकेट क्यों खेला जा रहा है।

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कांग्रेस नेता उदित राज ने आरोप लगाते हुए कहा, “अगर पाकिस्तान आतंकवाद का एपिसेंटर है तो सरकार भी तो उसकी सहयोगी है। जब वो आतंक का केंद्र है तो आप उसके साथ क्रिकेट कैसे खेल रहे हैं। आप एक तरफ तो जनरल असेंबली में पाकिस्तान को आतंकवादी कहते हैं और बुरा-भला कहते हैं और दूसरी तरफ क्रिकेट खेलते हैं, क्योंकि अमित शाह के बेटे का इंटरेस्ट है, अमित शाह का इंटरेस्ट है और रुपया कमाने का इंटरेस्ट है। तो जयशंकर का यह दोहरा चरित्र नहीं है।”

उदित राज ने कहा, “देखिए आम जो दर्शक होता है वो सोचता है कि जो वो देख रहा है सब वही है। क्रिकेट की दुनिया के पीछे बहुत सारी चीजें होती हैं और बड़े राज होते हैं। कई बार तो ये होता है कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा, उसके लिए भी पहले से ही तय किया जाता है। हजारों-करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन भी होता है। मैं फिर से वही बात कहूंगा कि जब ऑपरेशन सिंदूर चालू है तो पाकिस्तान के साथ आप एशिया कप खेल रहे हैं। एक आतंकवादी देश के साथ में क्रिकेट खेल रहे हैं। इसका जवाब भारत सरकार को देना चाहिए।”

शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने भी भारत-पाकिस्तान मैच पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सोनम वांगचुक ने भारतीय सेना के लिए कुछ सबसे कठिन इलाकों में सोलर टेंट तकनीक विकसित की। जिसने हमारी सेना के लिए काम किया, उसे अब राष्ट्र-विरोधी करार देकर एनएसए के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सरकार पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच की अनुमति दे रही है, एक ऐसा देश जो भारत में आतंक फैलाता है। यह कैसी देशभक्ति है।”

ये भी पढ़ें: दुनिया में जंग का तांडव, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अब तक के सबसे अधिक संघर्ष और उनका भारत पर असर