बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इलेक्टोरल बांड पर मचे हंगामे पर राहुल गांधी पर हमला किया। उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी ने अपने एक इंटरव्यू में इलेक्टोरल बांड को ‘दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना’ कहा था। उन्होंने विपक्ष से पूछा कि क्या वे भी इसे ‘जबरन वसूली’ कहेंगे। उन्होंने कहा ‘विपक्षी दलों को भी इलेक्टोरल बांड के माध्यम से चंदा मिला है। क्या वह भी जबरन वसूली है? राहुल गांधी को लोगों को बताना चाहिए। और सांसदों की संख्या के अनुपात में उन्हें जो चंदा मिला है, वह हमें मिलने वाले चंदे से भी ज्यादा है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, हमारे ऊपर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। इसलिए वे भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। वे सफल नहीं होंगे।’
बीजेपी नेता ने कहा- विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा
शाह ने कहा कि भाजपा की प्रतिबद्धताओं में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण अधिनियम और नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) मोदी सरकार ने लाया है। शाह ने कहा कि विपक्षी कांग्रेस के पास भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा, “मैंने पूरे देश की यात्रा की है, हर कोई तीसरी बार पीएम मोदी को वोट देने का इंतजार कर रहा है। गुरुवार को गांधीनगर में मेरा रोड शो उन इलाकों में था जहां मैंने एक आम कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के पोस्टर चिपकाए थे।”
अमित शाह ने शुक्रवार रात उदयपुर में पार्टी प्रत्याशी मन्नालाल रावत के समर्थन में रोड शो किया। शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक खुले वाहन में सवार होकर उदयपुर के दिल्ली गेट चौराहे से सूरजपोल चौराहे तक रोड शो किया। लगभग एक किलोमीटर के रोड शो में शाह और शर्मा ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं और जनता का अभिवादन किया। रोड शो के अंत में शाह ने लोगों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के लिए जनता का इतना उत्साह, उमंग और प्यार निश्चित ही उनको तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज जिन सीट पर मतदान हुआ, उनमें कांग्रेस का पत्ता साफ हो जाएगा। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत समृद्ध, सुखी एवं सुरक्षित है, इसलिए जनता से आग्रह है कि आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को आशीर्वाद प्रदान करें।
