केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। उन्होंने पुणे में  सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटी (CRCS) कार्यालय के डिजिटल पोर्टल की शुरुआत की है। इस दौरान मंच पर गृह मंत्री के साथ हाल ही में NDA में शामिल होने वाले NCP नेता अजित पवार भी मौजूद थे। अमित शाह ने उनका मंच पर स्वागत भी किया। 

‘आपके साथ पहली बार मंच साझा कर रहा हूं अजित दादा’

एनसीपी नेता का मंच पर स्वागत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “दादा उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आए हैं और मैं उनके साथ मंच पर पहली बार कार्यक्रम कर रहा हूं। मैं उनसे कहना चाहुंगा, दादा आप बहुत समय बाद आप सही जगह बैठे हैं। यह जगह सही थी लेकिन आपने बहुत देर कर दी।”

अमित शाह का महाराष्ट्र दौरा

महाराष्ट्र में अगले साल आम चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना ध्यान सहकारी क्षेत्र पर लगाया है जो राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था और राजनीति का एक अहम अंग है।

अमित शाह शनिवार देर शाम पुणे पहुंचे हैं और हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उनका स्वागत किया। आज गृहमंत्री ने केंद्रीय रजिस्ट्रार सहकारी समितियों की एक वेबसाइट लॉन्च की और राज्य सरकार और सहकारी क्षेत्र के दिग्गजों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता भी की है।

इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटी (CRCS) का पोर्टल भी लॉंच किया। गृह मंत्री ने कहा कि इससे पूरा कामकाज डिजिटल हो जाएगा और पीएम मोदी के विचार से ही ऐसा होना संभव हुआ है।

गृह मंत्री ने महाराष्ट्र का ज़िक्र करते हुए कहा कि 42 प्रतिशत सहकारी समितियां महाराष्ट्र में हैं और महाराष्ट्र एक तरह है और देश दूसरी तरफ। गृह मंत्री ने महाराष्ट्र को सहकारिता क्षेत्र की राजधानी भी बताया। गृह मंत्री ने कहा कि यहीं से सहकारिता के संस्कार देश में फैले हैं। उन्होंने कहा कि पोर्टल लॉंच होने से कई तरह की आसानी होंगी और सहकारिता क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए इसके पूरे तंत्र का कम्प्यूटरीकरण आवश्यक है।