दिल्ली के भारत मंडपम में जारी बीजेपी के राष्ट्रीय महाअधिवेशन का आज दूसरा दिन है। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले बीजेपी ने इस अधिवेशन के जरिए अपनी ताकत दिखा रही है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने दावा किया है कि देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी और NDA की सरकार बनने वाली है। अमित शाह ने कहा कि विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन परिवार से संचालित हो रहा है जबकि एनडीए का नेतृत्व पीएम मोदी के हाथ में हैं।

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह ने एक बार फिर वंशवाद और परिवरवाद के मुद्दे पर विपक्षी दलों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल 2जी, 3जी, 4जी की तरह पीढ़ी दर पीढ़ी का काम कर रहे है, जिससे केवल उनके ही परिवार का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उन्हीं परिवारवादी दलों के खिलाफ लड़कर जनता के लिए काम कर रहे हैं। शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने दस सालों में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, तुष्टिकरण और जातिवाद को खत्म करके विकास के लक्ष्य को हासिल किया है।

बीजेपी अधिवेशन में बोलते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन का राजनीति में उद्देश्य क्या है? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत है। सोनिया गांधी का लक्ष्य अपने बेटे को को पीएम बनाना है। स्टालिन का लक्ष्य अपने बेटे को सीएम बनाना है। लालू यादव का लक्ष्य अपने बेटे को सीएम बनाना है। उद्धव ठाकरे आदित्य ठाकरे को सत्ता दिलाना चाहते हैं। शाह ने कहा कि जिनका लक्ष्य अपने परिवार के लिए सत्ता हासिल करना है, क्या वे कभी गरीबों के कल्याण के बारे में सोचेंगे।

विपक्षी दलों पर जमकर बरसे अमित शाह

अमित शाह ने पीएम मोदी की सरकार के कामकाज गिनाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश को गुलामी के प्रतीकों से मुक्त कराने का आह्वन किया। इसकी शुरुआत आजादी के दूसरे दिन ही जानी चाहिए थी लेकिन जब तक कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग सत्ता में थे, तब तक यह नहीं हो सका। अमित शाह ने कहा कि मैं देश की जनता को बताना चाहता हूं कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश आतंकवाद, उग्रवाद नक्सलवाद से मुक्त होकर शांति की ओर बढ़ेगा।

अमित शाह ने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक कहावत है बड़े मिया तो बड़े मियां छोटे मिया सुभान अल्लाह, आम आदमी पार्टी आबकारी घोटला, मोहल्ला क्लीनिक घोटाला और कोर्ट से भागता है, छत्तीसगढ़ में महादेव घोटाला हुआ, लालू जी सजायाफ्ता हैं, पूरा इंडी अलायंस भ्रष्टाचार से लिप्त है। देश की जनता को तय करना है कि मोदी को मैनडेट देना है या इंडी अलायंस को देना है।” उन्होंने कहा, “मोदी जी देश के गरीबों के लिए काम कर रहे हैं, दूसरी ओर अपने परिवार की चिंता करने वाली पार्टी है।”

100 दिन झोंक दो ताकत

इस दौरान पीएम मोदी ने भी अपने तीसरे कार्यकाल को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मैं सत्ताभोग के लिए नहीं मांग रहा तीसरा कार्यकाल, अभी बहुत बड़े फैसले लेने बाकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अहम मंत्र देते हुए कहा कि 100 दिन के लिए सभी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों के चलते जुट जाना चाहिए।