Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के कथित ‘चाणक्य’ अमित शाह ने पार्टी के कैंपेन का आगाज कर दिया है। इस दौरान पार्टी ने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया, जहां से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी पर अमित शाह ने समाजसेवी अन्ना हजारे का नाम लेकर तीखा प्रहार किया। अमित शाह ने यह तक कहा कि अरविंद केजरीवाल की वजह से अन्ना हजारे को भी पछतावा हो रहा होगा।
दरअसल, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली वालों से ज्यादा तो आज अन्ना हजारे को पछतावा होता होगा। अमित शाह ने इसके साथ ही आप सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से लेकर जेल जाने वाले नेताओं का जिक्र करते हुए भी AAP सरकार को घेरा।
अन्ना हजारे को भी होता होगा पछतावा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल और आप पर हमलावर होते हुए कहा कि करप्शन मुक्त प्रदेश बनाने वाले थे लेकिन मुख्यमंत्री से लेकर डिप्टी सीएम, पांच मंत्री, पांच विधायक और एक सांसद तक जेल में चले गए। अमित शाह बोले कि दिल्लीवालों से भी ज्यादा पछतावा आज किसी को होता होगा तो वो संत आदमी अन्ना हजारे को होता होगा अमित शाह ने कहा कि अन्ना हजारे भी सोच रहे होंगे कि मैंने क्या प्रोडक्ट बना दिया, जिसने इतना भ्रष्टाचार किया। गृहमंत्री ने केजरीवाल को भ्रष्टाचार के मामले में नंबर वन तक करार दे दिया।
अमित शाह का वादा- BJP आई तो भी नहीं बंद होगी कोई योजना
अमित शाह ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए 5 हजार से ज्यादा झुग्गी के प्रधानों के साथ बातचीत में ये वादा किया है कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गई तो सभी को पक्का मकान दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आएगी तो भी जनकल्याण के लिए चल रही किसी स्कीम को बंद नहीं किया जाएगा।
दिल्ली चुनाव में मोदी के मंत्री की पार्टी ने भी उतार दिए 15 प्रत्याशी
अमित शाह ने कहा कि मनरेगा को हमने नहीं बंद किया, जबकि कांग्रेस कहती थी कि बीजेपी सरकार आने पर यह योजना बंद हो जाएगी।
AAP पर लगाए सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार करने के आरोप
अमित शाह ने 5 फरवरी को भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने करप्शन के खिलाफ आंदोलन किया, अन्ना जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता में आए, उन्होंने ही भ्रष्टाचार के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस दौरान अमित शाह ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े केस का भी उल्लेख किया, जिसमें आप मुखिया अरविंद केजरीवाल को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
ताहिर हुसैन ने चुनाव लड़ने के लिए मांगी हाई कोर्ट से जमानत
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के नेता 26 हफ्ते तक 2500 से ज्यादा झुग्गियों में गए। उन्होंने इन नेताओं से पूछा कि झुग्गीवाले क्या कह रहे है तो उन्होने मुझे बताया कि राज्य की राजधानी में गंदा और बदबूदार पानी मिलता है और दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली क्यों है। इसके लिए भी अमित शाह ने आप सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे घोषित हो जाएंगे, जिसके साथ ही यह तय हो जाएगा कि दिल्ली में अगले पांच साल तक किसका शासन होगा। दिल्ली चुनाव से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।