कोरोना वायरस के बीच लागू लॉकडाउन की इस घड़ी में मानवता और विश्वास की भी परीक्षा हो रही है। मजदूर सिर्फ हालात के ही नहीं बल्कि मालिकों के गैरजिम्मेदाराना रवैये के भी मारे हुए हैं। एक तरफ जहां मजदूर घर पहुंचे की लालसा में हादसों और भूख प्यास से दम तोड़ रहे हें वहीं ऐसे हालात में मजदूरों का मलिकों से भरोसा भी टूट रहा है।

कुछ ऐसी ही तस्वीर राजस्थान से पैदल चले मजदूरों की सामने आई है जहां उनका मालिकों से भरोसा उठ चुका है। राजस्थान से बिहार के लिए निकले इन मजदूरों की कहानी दर्दनाक है। वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने इन मजदूरों से बातचीत की है और वीडियो साझा किया है। सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले  मजदूर बता रहे हैं कि  वह 1300 किलोमीटर पैदल अपने घर जा रहे हैं। किसी को झारखंड जाना है किसी को बिहार के रोहतास जाना है। जब इन मजदूरों को ट्रेन के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है और ना ही हमें ट्रेन मिली। हम ऐसे ही पैदल चलते जाएंगे।

इस सवाल पर कि क्या मालिक ने जाते हुए उनकी कोई मदद की या पैसे दिए तो यह लोग  जवाब देते हैं कि मालिक ने कोई पैसा नहीं दिया। पत्रकार ने पूछा कि जब सब ठीक हो जाएगा तो आप वापस आएंगे इस पर मजदूरों ने जवाब दिया कि नहीं हम कभी नहीं आएंगे कंपनी ने हमारे साथ बहुत धोखा किया है। हम गांव में ही कुछ कर  लेंगे या किसी और स्टेट में जाएंगे लेकिन यहां नहीं आएंगे। कंपनी के ऊपर से भरोसा टूट गया तो हम यहां क्यों आएंगे।

मजदूरों का कहना है कि उनके पास खाने के लिए पैसा नहीं है और सरकार की तरफ से कोई मदद भी नहीं पहुंची है। कंपनियों ने कभी नहीं पूछा कि खाया या नहीं खाया , पैसे हैं या नहीं है? इन लोगों का कहना है कि कंपनी ने मदद के लिए को काम नहीं किया।

Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाईशराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाईलॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालनभारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी