Amit Shah Health Update: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में चार लोगों को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। स्पेशल कमिश्नर अजय तोमर ने बताया कि अमित शाह के नाम और फोटो से ट्विटर पर फेक अकाउंट बनाया गया था और दावा किया गया था कि उन्हें गंभीर बीमारी है।
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) अजय तोमर ने कहा कि स्थानीय अपराध शाखा ने शाह के स्वास्थ्य के बारे में गलत सूचना फैलाने को लेकर चार लोगों को हिरासत में लिया है। तोमर ने कहा कि शाह की तस्वीर के साथ उनके नाम से एक फर्जी ट्विटर अकाउंट के ‘स्क्रीनशॉट’ में दावा किया गया था कि वह (शाह) एक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। यह ‘स्क्रीनशॉट’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
दरअसल, कोरोना संकट के बीच गृहमंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह अफवाहें उड़ाई जा रहीं थी। उनका एक फेक ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें उन्हें बोन कैंसर होने की बात कही गई थी। इन सभी अफवाहों पर पूर्णविराम लगते हुए गृह मंत्री ने शनिवार को एक ट्वीट किया है।
अजय तोमर ने बताया कि संदिग्धों को अहमदाबाद और भावनगर से गिरफ्तार किया गया तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि इस सिलसिले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 सी(पहचान की चोरी के लिये सजा) और 66 डी (कंप्यूटर का इस्तेमाल कर किसी दूसरे व्यक्ति का वेष धारण कर धोखाधड़ी करना) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।