राज्यसभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व कद्दावर नेता अमर सिंह कई बार सार्वजनिक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुके हैं। अब अमर सिंह ने संघ के मुखपत्र ‘ऑर्गेनाइजर’ को दिए एक इंटरव्यू में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और उनके साथ काम करने की इच्छा जतायी है। अमर सिंह ने पीएम मोदी के साथ-साथ भाजपा और आरएसएस से संबंद्ध ‘सेवा भारती’ के साथ भी काम करने इच्छा जाहिर की है। पूर्व सपा नेता ने इंटरव्यू के दौरान भाजपा की हालिया विधानसभा चुनावों में हार का कारण भी बताया। अमर सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनावों में हार का कारण भाजपा के कैडर में एकता, सामंजस्य और कम्यूनिकेशन की कमी रही।

अमर सिंह ने खुले तौर पर तो भाजपा में शामिल होने की बात नहीं की थी, लेकिन वह कई दफा पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं। इसके साथ ही अमर सिंह बीते दिनों में भाजपा सरकार के कई कार्यक्रमों में भी दिखाई दिए थे। हालांकि अमर सिंह की कोशिश का फल मिलता अभी तक दिखाई नहीं दिया है, क्योंकि भाजपा की तरफ से अभी तक अमर सिंह को लेकर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है। ऐसे में अमर सिंह ने आरएसएस का रुख किया है और खुलकर पीएम मोदी और भाजपा के साथ काम करने की मंशा जाहिर की है। बता दें कि बीते सितंबर-2018 में आरएसएस ने दिल्ली में तीन दिवसीय एक लेक्चर सीरीज का आयोजन किया था। इस लेक्चर सीरीज में कई नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए नेताओं में अमर सिंह का नाम भी शामिल था। साथ ही अमर सिंह आजमगढ़ स्थित अपना पैतृक आवास संघ से जुड़ी संस्था सेवा भारती को दान भी कर चुके हैं।

बता दें कि सेवा भारती को संघ के साथ ही भाजपा से भी समर्थन प्राप्त है और यह संस्था गरीब और खासकर आदिवासियों के कल्याण के लिए काम करती है। कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश में भाजपा की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने तो अमर सिंह को आजमगढ़ से 2019 लोकसभा चुनाव में टिकट की पेशकश भी कर डाली थी। हालांकि माना जा रहा है कि अमर सिंह भाजपा के साथ जुड़ना चाहते हैं, यही वजह है कि उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के इस प्रस्ताव को कोई खास तवज्जो नहीं दी है।